Delhi Metro: दिल्लीवाले ध्यान दें! रविवार को बदली मेट्रो की टाइमिंग, जानें DMRC ने क्यों लिया फैसला

दिल्ली मेट्रो की पिंक और येलो लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें। रविवार, 6 जुलाई 2025 को पिंक और येलो लाइन के कुछ हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं देरी से शुरू होने की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के चलते ये बदलाव करने का फैसला लिया है। डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे दिल्ली मेट्रो की पिंक और येलो लाइन पर मेट्रो के समय के बदलाव के हिसाब से ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
पिंक लाइन पर रविवार को कब चलेगी मेट्रो
पिंक लाइन जो मजलिस पार्क से शिव विहार की तरफ जाती है, वहां लाइन-7 पर सुबह 8:00 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी। आमतौर पर इस लाइन पर मेट्रो सेवा रविवार को सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाती है।
येलो लाइन पर रविवार को कब चलेगी मेट्रो
वहीं येलो लाइन पर लाइन-2, जो जहांगीरपुरी से समयपुर बादली की तरफ जाती है, वहां आमतौर पर मेट्रो सेवा सुबह 6:00 बजे शुरू होती है। हालांकि रविवार को यहां मेट्रो सेवा एक घंटे देरी से यानी 7:00 बजे शुरू होगी।
DMRC ने यात्रियों से किया अनुरोध
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि फेज-4 के काम को जल्दी पूरा करने के लिए समय में बदलाव किया गया है। डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे समय के हिसाब से ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। अन्यथा आपको इन लाइनों पर मेट्रो के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
घर से निकलने से पहले ध्यान दें
हालांकि बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित की जाएगी। ऐसे में अगर आप छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को घूमने जाने का मन बना रहे हैं और सुबह जल्दी घर से निकलना चाहते हैं, तो इन लाइनों पर दिए गए समय से पहले आने से बचें। दिल्ली की दूसरी लाइनों पर मेट्रो सेवा ले सकते हैं।