Delhi Metro Phase-IV: लाजपत नगर कॉरिडोर की टेंडर प्रक्रिया पूरी, जानें कब तक पूरा होगा काम?

Delhi metro Phase 4
X

दिल्ली मेट्रो फेज-4

Delhi Metro Phase-IV: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के लाजपत नगर से साकेत-जी ब्लॉक कॉरिडोर निर्माण के लिए आवंटन प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्माण की जिम्मेदारी रेल विकास निगम को सौंपी गई है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के लाजपत नगर से साकेत-जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। DMRC ने इस कॉरिडोर निर्माण के लिए टेंडर आवंटन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इस कॉरिडोर के निर्माण की जिम्मेदारी रेल विकास निगम को सौंपी गई है। इस आवंटन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी और ये कॉरिडोर साढ़े तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। इस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।

जानकारी के अनुसार, इस कॉरिडोर की लंबाई 8.38 किलोमीटर होने वाली है और ये एलिवेटेड कॉरिडोर होगा। इस कॉरिडोर पर 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस कॉरिडोर को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल ही 24 मार्च 2024 को स्वीकृति दे दी थी।

इसके बाद DMRC ने जनवरी 2025 में 456.06 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इस टेंडर के तहत 7.298 किलोमीटर हिस्से के एलिवेटेड वायाडक्ट और सात मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफार्म निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब डीएमआरसी ने रेल विकास निगम को 447.4 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर को बनाने के लिए टेंडर दे दिया है। काम को साढ़े तीन साल में खत्म करने की योजना है, इसके अनुसार उम्मीद लगाई जा रहा है कि दो महीने के अंदर इस कॉरिडोर निर्माण का काम शुरू किया जा सकता है।

इस कॉरिडोर के जरिए वायलेट लाइन के वर्तमान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन को फेज-4 के ही निर्माणाधीन गोल्डन लाइन से जोड़ा जा सकता है। गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साकेत जी ब्लाक स्टेशन को इस कॉरिजोर से जोड़ा जाएगा।

इस कॉरिडोर पर 8 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। इस कॉरिडोर पर तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इनमें पहला निर्माणाधीन गोल्डन लाइन का साकेत-जी ब्लॉक स्टेशन होगा। दूसरा वायलेट लाइन (बल्लभगढ़-कश्मीरी गेट) का लाजपत नगर होगा। वहीं इसका तीसरा इंटरचेंज मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन नोएडा-जनकपुरी पश्चिम) के चिराग दिल्ली से होगा।

  • साकेत जी ब्लॉक- इंटरचेंज
  • पुष्प विहार
  • साकेत जिला अदालत
  • पुष्पा भवन
  • चिराग दिल्लील- इंटरचेंज
  • ग्रेटर कैलाश वन, एंड्र्यूज गंज
  • लाजपत नगर- इंटरचेंज

जानकारी के अनुसार, इस कॉरिडोर पर तीन कोच वाली मेट्रो चलेगी। इसके कारण इस कॉरिडोर की लंबाई अन्य कॉरिडोर के स्टेशनों के मुकाबले काफी छोटी है। इस कॉरिडोर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन की लंबाई मात्र 74 मीटर निर्धारित की गई है। इन छोटी ट्रेनों में एक कोच के अंदर लगभग 300 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story