Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज-4 का कितना काम पूरा, जानें तीनों कॉरिडोर का अपडेट

दिल्ली मेट्रो फेज-4 अपडेट।
Delhi Metro Phase-4: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मेट्रो लाइफलाइन मानी जाती है। रोजाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) जनता की सुविधा को देखते हुए लगातार मेट्रो नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रहा है, जिससे शहर के कोने-कोने तक कनेक्टिविटी पहुंच सके। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत 3 कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों कॉरिडोर का लगभग 73 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि 27 प्रतिशत काम अभी बाकी है। इनमें से एक कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि 2 का काम बचा है। इसको पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। नीचे देखें तीनों कॉरिडोर की अपडेट...
मजलिस पार्क-मौजपुर लाइन तैयार!
डीएमआरसी के अनुसार, 12.3 किलोमीटर लंबी मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य साल 2024 तक पूरा होना था। यह कॉरिडोर इस साल बनकर तैयार हो गया है। अब इस लाइन पर जल्द ही मेट्रो संचालन शुरू किया जा सकता है।
जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के इस कॉरिडोर पर लगभग 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस कॉरिडोर की लंबाई 28.92 किलोमीटर होगी, जिसमें 20 से ज्यादा स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक लगभग 1.5 किलोमीटर अंडरग्राउंड लाइन पर मेट्रो ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बाकी के हिस्सों पर तेजी से काम किया जा रहा है।
गोल्डन लाइन पर काम सबसे कम
गोल्डन लाइन का निर्माण कार्य सबसे धीरे चल रहा है। अभी तक इस लाइन पर सिर्फ 65 फीसदी काम पूरा हुआ है। यह मेट्रो लाइन तुगलकाबाद से एरोसिटी तक बन रही है, जिस पर कुल 15 स्टेशन होंगे। इनमें 11 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने की वजह से इस लाइन के निर्माण कार्य में ज्यादा समय लग रहा है।
कोरोना के कारण प्रभावित हुआ था निर्माण कार्य
डीएमआरसी के अनुसार, इन तीनों कॉरिडोर में से मजलिस पार्क-मौजपुर लाइन लगभग तैयार हो चुकी है। हालांकि अन्य दो कॉरिडोर का काम अभी बाकी है। डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो फेज चार के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होने के तुरंत बाद कोरोना महामारी शुरू हो गई थी, जिसकी वजह से 2 सालों तक निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। अब डीएमआरसी ने इन तीनों कॉरिडोर का काम पूरा करने के लिए साल 2026 तक का टारगेट रखा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
