Delhi Metro Museum: दिल्ली में 19 दिसंबर से यहां खुलेगा नया 'मेट्रो म्यूजियम', पढ़ें कितनी होगी एंट्री फीस?
दिल्ली के 'सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन' पर खुला नया मेट्रो म्यूजियम।
Delhi Metro Museum: दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो म्यूजियम शुरू किया गया है। मेट्रो म्यूजियम आम जनता के लिए कल यानी 19 दिसंबर शुक्रवार से ओपन हो जाएगा। म्यूजियम के माध्यम से लोगों को मेट्रो के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि मात्र 10 रुपए में लोग म्यूजियम में एंट्री कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता ने बीते दिन बुधवार को म्यूजियम का उद्घाटन किया है। इस मौके पर रेखा गुप्ता ने कहा कि म्यूजियम दिल्ली मेट्रो की गौरवशाली यात्रा के बारे में बताता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो का विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 'वह जरूर म्यूजियम देखने आएं और दिल्ली के विकास में दिल्ली मेट्रो के योगदान को अनुभव करें।'
मेट्रो चलाने का मिलेगा अनुभव
म्यूजियम में आम लोगों की सुविधा के लिए सिम्युलेटर है, जहां मेट्रो चलाने का वर्चुअल ले सकेंगे, इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और यह बिल्कुल फ्री रहेगा। यहां बारिश, कोहरा, दिन-रात जैसी परिस्थितियां चुनकर ड्राइविंग का अनुभव ले सकेंगे, इसके लिए दो सिम्युलेटर मशीनें लगाई गई है।
DMRC के इतिहास के बारे में जानकारी
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजियम बनाया गया है। म्यूजियम में एंट्री करते ही मेट्रो स्टेशन जैसी अनुभूति होगी। दर्शकों को पहले काउंटर पर 10 रुपए को टोकन लेना होगा। इसके बाद म्यूजियम में एंट्री करते ही सबसे पहले साल 1995 में DMRC की स्थापना और उसके प्रमाणपत्र का डिस्प्ले दिखाई देगा, इसके साथ ही DMRC के इतिहास के बारे में बताने वाली स्लाइड्स भी लगाई गई हैं।
म्यूजियम में आगे बढ़ने पर लोगों को 'मेट्रो मैन' और दिल्ली मेट्रो के पहले एमडी ई. श्रीधरन के योगदान से जुड़ी जानकारी के देखने को मिलेगी। इसके साथ ही म्यूजियम में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं, जिसमें मेट्रो के साल-दर-साल बढ़ते नेटवर्क को दिखाया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के प्रधान निदेशक ने क्या कहा ?
दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल म्यूजियम को बनाने में अहम योगदान रहा है। दयाल का कहना है कि म्यूजियम में मेट्रो निर्माण के दौरान उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ एक सेल्फी पॉइंट की भी व्यवस्था की गई है। यहां एक मॉडल ट्रेन भी लगाई गई है। इसके साथ ही भारत में तेजी से बढ़ रहे मेट्रो नेटवर्क की जानकारी भी दी गई है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो से जुड़ी जानकारी को परखने के लिए एक क्वेश्चन आंसर राउंड भी रखा गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
