Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिकं नहीं, अब ये लाइन होगी सबसे लम्बी, पढे़ें DMRC का प्लान

Delhi Metro
X

 दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन सबसे लंबी लाइन मानी जाएगी। 

Delhi Metro: डीएमआरसी नए प्लान के तहत इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर अब मजेंटा लाइन का हिस्सा होगा, जिसकी लंबाई 88.4 किमी होगी।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज- 4 के कॉरिडोर विस्तार में बड़ा फेरबदल किया है। बदलाव हो जाने के बाद अब ‘पिंक लाइन’ नहीं, बल्कि मजेंटा लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सबसे लंबी लाइन मानी जाएगी। फेज- 4 के तहत बन रहे इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर को लेकर यह फैसला लिया है।

शुरुआती प्लान के मुताबिक, फेज-4 में तैयार हो रहा 11.9 किलोमीटर लंबा इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर ‘ग्रीन लाइन’ का हिस्सा बनने वाला था। लेकिन अब DMRC ने इसे मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) से कनेक्ट करने का फैसला लिया है। इसका विस्तार हो जाने के बाद मजेंटा लाइन की कुल लंबाई 88.4 किलोमीटर हो जाएगी, जो नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से शुरू होकर सीधे इंद्रलोक तक जाएगी। यह पिंक लाइन (विस्तार के बाद करीब 72 किमी) से भी ज्यादा लंबी होगी।

नए रूट पर कितने स्टेशन होंगे ?

बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने आरके आश्रम से इंद्रप्रस्थ तक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। इस नए रूट पर कुल 9 स्टेशन होंगे, जो दिल्ली के दिल और पॉश इलाकों को कनेक्ट करेंगे। इन स्टेशनों में आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय सचिवालय, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल-हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे स्टॉपेज शामिल हैं।

इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर ब्लू लाइन के साथ और इंद्रलोक पर रेड और ग्रीन लाइन के साथ इंटरचेंज मिलेगा। यह पूरा कॉरिडोर आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम से लैस होगा, यहां पर मौजूदा मजेंटा लाइन की तरह ड्राइवरलेस ट्रेनें संचालित होंगी।

शिवाजी स्टेडियम (एयरपोर्ट लाइन) और राजीव चौक (ब्लू लाइन) के बीच एक विशेष सबवे भी बनाया जाएगा, जिससे कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर दबाव कम हो जाएगा। नए प्लान के तहत इंद्रलोक अब मजेंटा लाइन का नया टर्मिनल स्टेशन बनेगा, जिससे वेस्ट दिल्ली से आने वाले यात्री नई दिल्ली और नोएडा आसानी से पहुंच जाएंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story