Delhi Metro: दिल्ली का सबसे बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन, जहां 3 लाइनों का होता मिलन, इन जगहों के लिए मिलती है मेट्रो

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन।
Delhi Metro Largest Interchange Station: राजधानी में यदि लाखों लोग रोजाना आसानी से सफर कर पाते हैं, तो इसमें दिल्ली मेट्रो सेवा का अहम रोल है। रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो एक उचित और सुविधाजनक साधन है, जिससे सही समय और कम किराए में लोग आसानी से ऑफिस और अन्य जगहों पर आ-जा सकते हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो से जुड़े बहुत से फैक्ट्स ऐसे हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। आज इस लेख में हम आपको दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़े इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो 393 किलोमीटर में फैली हुई है। इसके लिए अलग-अलग 12 रंग की लाइनें तय की गई हैं। दिल्ली मेट्रो का एक सबसे बड़ा स्टेशन है, जहां पर एंट्री के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इस स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई देती है। यहां लोग तीन लाइन के लिए इंटरचेंज ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्टेशन के बारे में-
दिल्ली मेट्रो का सबसे बडा स्टेशन
दिल्ली मेट्रो के अनेक स्टेशन है, इन्हीं मेट्रो स्टेशनों में से एक दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा इंटरचेंज स्टेशन है, जो हौज खास और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से भी बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है। वैसे तो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बहुत ज्यादा बड़ा और दिल्ली के सेंटर पॉइंट पर है, लेकिन दिल्ली का कश्मीरी गेट सबसे बड़ा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है।
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से इन तीन रूटों के लिए होता है इंटरचेंज
- वायलेट लाइन जो कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह स्टेशन तक जाती है।
- रेड लाइन जो रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक जाती है।
- येलो लाइन जो समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक जाती है।
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मिलती हैं ये सुविधाएं
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है। यहां खाने की कई दुकानें मौजूद हैं, जहां बर्गर, स्वीट कॉर्न, सैंडविच, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज, पेटीज और कई तरह के पेय पदार्थ खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां बड़े-बड़े एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगी हैं। इस स्टेशन पर रोज लाखों लोग सफर करते है। इस कारण यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। हालांकि दिल्ली के लगभग हर मेट्रो स्टेशन पर काफी भीड़े होती है, लेकिन ज्यादा इंटरचेंज होने के कारण यहां ज्यादा भीड़ होती है।