Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बनी अखाड़ा, दो महिला 'पहलवान' भिड़ी, देखिये कौन जीता?

दिल्ली मेट्रो को अखाड़ा बनाकर दो महिलाएं आपस में भिड़ीं।
दिल्ली मेट्रो में अक्सर यात्री मामूली कारणों के चलते भी आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसे लोग यह भी भूल जाते हैं कि सहयात्री उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता है। बावजूद इसके इस दंगल को जितने के लिए पूरी ताकत से एक-दूसरे पर प्रहार किया जाता है। दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिये बताते हैं कि इस लड़ाई में कौन विजयी बनता है।
'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं दिल्ली मेट्रो के भीतर आपस में लड़ रही हैं। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़ रखे हैं। इसके बाद दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई शुरू हो जाती है। एक महिला दूसरी महिला को सीट पर ही पटक देती है। इसके बाद वह उसे लगाकर दबाए रखती है। दोनों एक दूसरे के बाल लगातार खींचती रहती हैं। इस बीच एक युवती इस लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनका गुस्सा देख चुप हो जाती है। यह वीडियो प्रिया सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है। आगे देखिये वीडियो...
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है 😃 pic.twitter.com/mp2WnmnnjR
— Priya singh (@priyarajputlive) August 23, 2025
यूजर्स ले रहे इस लड़ाई का मजा
सोशल मीडिया यूजर्स इस लड़ाई का मजा ले रहे हैं। अरशद अली नामक एक्स यूजर्स ने लिखा कि कोई कसूर नहीं है, इश्क में मेरा, नजर अगर मैंने मिलाई तो हटाई तुमने भी। डॉक्टर संदीप ने लिखा, 'हर महीने एक रील दिल्ली मेट्रो से वायरल जरूर होती है।' सुनील गुप्ता ने लिखा, पेल दिया तो वहीं कौशिक ने जवाब दिया कि यह सीधे सीधे रेप का मामला है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में लड़ाई के वीडियो ही नहीं बल्कि कई अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। कहीं मेट्रो के भीतर शराब पीना, कहीं खाना खाना, गिटार बजाना, डांस, अश्वलील डांस और लोकप्रिय होने के लिए अन्य प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। दिल्ली मेट्रो ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम गठित कर रखी हैं। इसके बावजूद आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता ही रहता है।
