Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो में सफर हुआ महंगा, DMRC ने 8 साल बाद बढ़ाया किराया

Delhi Metro New Record
X

दिल्ली मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड।

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो के किराये में 1-4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो की सभी रूट्स पर लागू होगी। जानें कितना बढ़ा किराया...

Delhi Metro Fare Hike: राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 25 अगस्त से दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में संशोधन किया गया है। नए नियमों के तहत मेट्रो के किराये में 1 से 4 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं, एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 से 5 रुपये तक है। नए किराये की दरें 25 अगस्त यानी सोमवार से ही लागू होंगी।

बता दें कि डीएमआरसी ने दूरी के आधार पर किराये में बढ़ोतरी की है। डीएमआरसी ने बताया कि यह संशोधन मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है। नए किराये की दरें सभी रूट्स पर लागू होंगी। डीएमआरसी ने पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की है। इससे पहले साल 2017 में दिल्ली मेट्रो के किराये में संशोधन किया गया था।

क्या होगा नया किराया?

डीएमआरसी के मुताबिक, दूरी के आधार पर किराये में मामूली वृद्धि की गई है। नए किराये के तहत, सामान्य दिनों में 0-2 किमी की दूरी का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये, 2-5 किमी की दूरी किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये, 5-12 किमी की दूरी का किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये, 12-21 किमी का किराया 40 रुपये से बढ़ाकर 43 रुपये, 21-32 किमी का किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये और 32 किमी या उससे ज्यादा दूरी के लिए किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये किया गया है।

वहीं, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिनों पर भी किराये की नई दरें लागू होंगी। इन दिनों पर 0-2 किमी की दूरी का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये, 2-5 किमी की दूरी किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये, 5-12 किमी की दूरी का किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये, 12-21 किमी का किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये, 21-32 किमी का किराया 40 रुपये से बढ़ाकर 43 रुपये और 32 किमी या उससे ज्यादा दूरी के लिए किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story