Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का मौजपुर-मजिलिस पार्क कॉरिडोर बना सबसे मजबूत, DMRC को मिलेगा खास खिताब

दिल्ली मेट्रो को मिला यह खास खिताब
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। DMRC की तरफ से मेट्रो में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सुविधाएं की गई हैं। देश की सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क DMRC को उनके योगदान और मजबूत कंस्ट्रक्शन के लिए अवॉर्ड के लिए चुना गया है। बताया जा रहा है कि DMRC को भारतीय कंक्रीट इंस्टीट्यूट चेन्नई की तरफ से ICI अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है।
यह अवॉर्ड सबसे बेस्ट प्रेस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना श्रेणी में मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के उद्देश्य से दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक ऐसी कंक्रीट संरचना है जिसमें पहले से ही स्टील तारों या रॉड्स में तनाव डालकर मजबूती बढ़ा दी गई है। बता दें कि इसी साल दिसंबर में होने वाले पांच सालाने सम्मेलन ACECON में DMRC को यह अवॉर्ड दिया जाएगा।
फेज 4 का मुख्य हिस्सा
मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के फेज 4 विस्तार हिस्सा है। यह हिस्सा मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार है। इसके पूरा होने पर यह भारत की पहली सर्कुलर मेट्रो लाइन बनेगी। इस मेट्रो लाइन से यात्रियों का सफर आसान बनेगा और कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
आनंद विहार मेट्रो को मिली ये खास पहचान
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन के लिए IGBC ने प्लेटिनम रेटिंग दी है। इस रेटिंग को IGBC ग्रीन सर्टिफिकेशन की ऊंची रेटिंग माना जाता है, जिससे पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा। स्टेशन को मिली इस सुविधा से पता चलता है कि NCRTC नमो भारत परियोजना में पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसने अपनी सभी प्रमुख जगहों जैसे डिपो स्टेशन, बिजली सब-स्टेशन और अन्य इमारतों को भी IGBC के साथ रजिस्टर किया है। इससे सिद्ध होता है कि इसका लक्ष्य शहर के लिए टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देना है।
इस स्टेशन को यह सर्टिफिकेट देने से पहले 6 पर्यावरणीय क्षेत्रों का मूल्यांकन किया गया। इनमें जगह का चयन और योजना, सामग्री का संरक्षण, पानी का सही उपयोग, यात्रियों का आराम, डिजाइन में नए प्रयोग और ऊर्जा की बचत आदि शामिल हैं। एनसीआरटीसी ने इन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते इस स्टेशन को यह रेटिंग प्राप्त हुई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
