Delhi Metro Green Line Update: दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन पर 30 जून से होंगे ये बदलाव, फटाफट करें चेक अपडेट

दिल्ली मेट्रो ग्रीन लाइन अपडेट।
Delhi Metro Green Line Update: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ग्रीन लाइन की सेवाओं में बदलाव किए हैं। ये बदलाव 30 जून 2025 से प्रभावी होंगे। DMRC ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पहले ही इसकी जानकारी दे दी, जिससे यात्रियों को कोई समस्या न हो। DMRC के मुताबिक, हफ्ते के 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ग्रीन लाइन पर मेट्रो के रूट से लेकर इंटरचेंज प्वाइंट्स तक में बदलाव रहेंगे। इसको लेकर सारी जानकारी नीचे दी जा रही है....
इन दो लूप में चलेंगे मेट्रो
सोमवार यानी 30 जून के बाद से हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार कर ग्रीन लाइन पर मेट्रो दो फिक्स लूप में ऑपरेट की जाएगी। इसमें पहला लूप ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन तक होगा। वहीं, मेट्रो का दूसरा लूप मुंडका से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक रहेगा। DMRC ने बताया कि इससे मेट्रो को सही ढंग से ऑपरेट करने में मदद मिलेगी और साथ ही पीक आवर्स की डिमांड को मैनेज करने में कारगर होगी। इसके चलते DMRC ने दिल्ली मेट्रो के लाइन-5 यानी ग्रीन लाइन पर सेवाओं में बदलाव किया है।
इन 2 जगहों पर होगा इंटरचेंज
DMRC ने दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन पर इंटरचेंज स्टेशनों को लेकर भी अपडेट दिया है। इसके मुताबिक, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने वाले यात्री अशोक पार्क मेन पर इंटरचेंज करेंगे। वहीं, इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह की यात्रा करने वाले यात्री राजधानी पार्क पर इंटरचेंज करेंगे। अगर आप दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन पर सफर करते हैं। तो आपको 30 जून के बाद से इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
Green Line Services Update (Effective 30th June 2025)
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 29, 2025
Trains will operate in two fixed loops: Brig. Hoshiar Singh to Kirti Nagar and Mundka to Inderlok on weekdays (Mon–Fri).
Passengers traveling between Brig. Hoshiar Singh and Inderlok will interchange at Ashok Park Main,… pic.twitter.com/JLYWGi1Ctb
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
- यात्रा करने से पहले रूट मैप और अनाउंसमेंट जरूर चेक करें।
- यात्रा का प्लान बनाने से पहले मेट्रो स्टेशन के इंटरचेंज को ध्यान में रखें।
- ग्रीन लाइन पर राजधानी पार्क और अशोक पार्क मेन इंटरचेंज की ओर जाने के लिए स्टेशन के साइनेज को फॉलो करें।
- ये बदलाव सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेंगे, जबकि हफ्ते के बचे हुए 2 दिन मेट्रो सेवाएं पहले की तरह ही ऑपरेट की जाएंगी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS