DMRC Jobs: दिल्ली मेट्रो में मैनेजर पद की वेकेंसी, जानें योग्यता से सैलेरी तक सब कुछ...

DMRC Jobs: अगर आप दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने का मन बना रहे हैं, तो अच्छा मौका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जनरल मैनेजर के पदों को भरने के लिए नोटिस जारी कर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए दिल्ली मेट्री की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
अगर इस आवेदन के लिए योग्यता की बात करें, तो डेप्यूटेशन बेस पर इस भर्ती में किसी भी सरकारी संगठन या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नियमित आधार पर भर्तियां की जाएंगी। आईआरएसईई/पूर्व आईआरएसईई अधिकारी, जो वर्तमान में सीडीए वेतनमान स्तर 14 (1,44,200 – 2,18,200 रुपए) पर कार्यरत हैं, वो जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। नॉन फंक्शनल एसएजी में स्तर-14 पर कार्यरत अधिकारी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

PRCE में आईआरएसईई/पूर्व आईआरएसईई अधिकारी जो वर्तमान समय में सीडीए वेतनमान स्तर 14 (1,44,200 – 2,18,200 रुपए) पर कार्यरत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि डीएमआरसी ने जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के दो पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। इसके बारे में delhimetrorail.com पर जाकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है।
इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि PRCE के लिए 55 वर्ष से 62 वर्ष तक के उम्मादवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब के लिए स्क्रीनिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तहत चयन किया जाएगा। वहीं सैलेरी की बात की जाए, तो डेप्यूटेशन द्वारा नियुक्ति होने पर मूल विभाग का वेतन और प्रतिनियुक्ति भत्ते को मिलाकर सैलरी मिलेगी। वहीं अगर PRCE नियुक्ति होती है, तो 1,65,900 रुपये प्रति माह तक वेतन मिल सकता है।
अगर आप इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बता दें कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन पत्र लेकर उसे भरकर दिल्ली मेट्रो को भेजना होगा। फॉर्म का फॉर्मेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। सभी जानकारी साफ अक्षरों में हाथ से भरना होगा। इसके बाद सही जगह पर फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर करना होगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ ये आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए डीएमआरसी के पते पर भेजना होगा। डीएमआरसी का आधिकारिक पता है, जनरल मैनेजर, HR, प्रोजेक्ट्स दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज, लेन, बारहखम्बा रोड, नई दिल्ली।
