Delhi Metro Revenue: दिल्ली मेट्रो से भरता है DMRC का खजाना... सिर्फ किराया नहीं, इन जगहों से भी आता है पैसा

Woman Fall From Metro Station
X

दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से नीचे गिरी महिला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)  

Delhi Metro Earnings: दिल्ली मेट्रो हर साल करोड़ों रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करती है, लेकिन क्या डीएमआरसी सिर्फ किराये से पैसा कमाती है या फिर दूसरी जगहों से भी पैसा आता है। जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट...

Delhi Metro Revenue: हाल ही में दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक किराया बढ़ा दिया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस की लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 से 5 रुपये है। इससे बहुत से लोग नाखुश हैं। कुछ लोगों ने डीएमआरसी के इस फैसले का विरोध भी किया है। हालांकि इन सभी के बीच चर्चा का विषय यह रहा कि आखिर डीएमआरसी ने किराया क्यों बढ़ाया? क्या डीएमआरसी सिर्फ दिल्ली मेट्रो के किराये से कमाई करती है?

बता दें कि डीएमआरसी हर साल हजारों करोड़ रुपये की कमाई करता है, लेकिन इसमें सिर्फ दिल्ली मेट्रो का किराया ही शामिल नहीं है। अलग-अलग जगहों से डीएमआरसी अच्छा खासा पैसा कमाता है। तो आइए जानते हैं कहां-कहां से डीएमआरसी का खजाना भरता है...

डीएमआरसी कहां-कहां से कमाता है पैसा?

  • डीएमआरसी के रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा रोजाना चलने वाली मेट्रो के किराये से आता है। रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा ट्रैफिक ऑपरेशन से आता है। इसमें टिकट बिक्री, स्मार्ट कार्ड, पार्किंग और जुर्माने से मिलने वाले पैसे शामिल होते हैं।
  • दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि मेट्रो स्टेशन पर कई अलग-अलग पोस्टर और बैनर लगे होते हैं। इस तरह डीएमआरसी विज्ञापन के जरिए भी अच्छा पैसा कमाती है।
  • दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर आपको रेस्टोरेंट और दुकानें देखने को मिलती हैं। इन दुकानों के लिए डीएमआरसी काफी ज्यादा किराया लेती है। इसीलिए मेट्रो स्टेशन पर खाने-पीने का सामान महंगा मिलता है।
  • इन सभी के अलावा डीएमआरसी कंसल्टेंसी के रूप में भी काम करता है, जो दूसरे राज्यों और देशों में मेट्रो प्रोजेक्ट के सलाह देता है। डीएमआरसी दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में भी कई मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करता है।

दिल्ली मेट्रो में कितने लोग करते हैं सफर?

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफलाइन की तरह काम करती है। दिल्ली और एनसीआर के शहरों में यात्रा करने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा ट्रांसपोर्ट माना जाता है। दिल्ली मेट्रो में रोजाना लगभग 44 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। हालांकि बता दें कि यह आंकड़ा लोगों की संख्या के हिसाब से नहीं होता है। अगर एक शख्स दिन में दो बार मेट्रो से यात्रा करता है, तो उसे दो यात्रा के रूप में गिना जाएगा।

इस साल 8 अगस्त को दिल्ली मेट्रो ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दिन दिल्ली मेट्रो में लगभग 81 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की थी। वहीं, पिछले साल 18 नवंबर को लगभग 78 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की थी।

हर साल करोड़ों कमाती है डीएमआरसी

रिपोर्ट्स की मानें, तो डीएमआरसी हर साल हजारों करोड़ों रुपये की कमाई करता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीएमआरसी ने 6645 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि कुल खर्च 5833 करोड़ रुपये का रहा था। साल 2024 में डीएमआरसी की कमाई बढ़कर 7,661 करोड़ रुपये पहुंच गई। डीएमआरसी की कमाई में हर साल बढ़ोतरी होती रहती है। वहीं, डीएमआरसी भी एनसीआर के शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए कॉरिडोर बनाने का काम कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story