Delhi Metro: दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो के चौथे फेज की 4 लाइनों को मिलेगी मंजूरी
दिल्ली मेट्रो फेज 4 की लाइनों को मिलेगी मंजूरी।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मेट्रो में बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज 24 दिसंबर बुधवार को मेट्रो के चौथे फेज की 4 लाइनों को मंजूरी मिल सकती है।
सरकार करीब 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली मेट्रो का विस्तार करेगी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान इन लाइनों को मंजूरी दी जाएगी। चौथा फेज पूरा हो जाने के बाद मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के फेज-4 में 6 कॉरिडोर है, जिसमें पिंक लाइन, गोल्डन लाइन और मैजेंटा लाइन पर अब ज्यादा फोकस किया जा रहा है। वहीं दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल नमो भारत का रूट को भी पूरा कर लिया गया है, जिससे दोनों शहरों के बीच एक घंटे से कम समय में सफर पूरा हो जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के 3 मेन कॉरिडोर
पिंक लाइन
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का नेटवर्क 72 किलोमीटर है। मौजपुर से मजलिस पार्क तक 8 स्टेशनों का 12 किलोमीटर का नया नेटवर्क जल्द शुरू हो सकता है, इससे बुराड़ी, झरोदा माजरा, जगतपुर जैसे एरिया के रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
मैजेंटा लाइन
मेट्रो की मैजेंटा लाइन का एक्सटेंशन 27 किलोमीटर होगा, यह लाइन वेस्ट दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम तक कनेक्ट होगी। इसमें करीब 21 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिसमें पीरागढ़, मंगोलपुरी जैसे सेंटर्स भी कनेक्ट होंगे। वहीं जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक लाइन को शुरू किया जा चुका है। वहीं मजलिस पार्क से दीपाली चौक तक नया हिस्सा भी 2026 के आखिरी में पूरा होने की संभावना है।
गोल्डन लाइन
साउथ दिल्ली के लिए मेट्रो की गोल्डन लाइन पर 15 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। वसंत कुंज, छतरपुर, संगम विहार और महिपालपुर जैसे इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा साकेत नगर से लाजपत नगर के बीच एक और मेट्रो कॉरिडोर पर जल्द काम शुरू करने की योजना बनाई गई है। ये मेट्रो परियोजना 2029 के आखिरी तक पूरी होने की संभावना है।
दिल्ली मेट्रो फेज 4 कॉरिडोर
- रिठाला-कुंडली (लाइन 21) ये रिठाला कुंडली से हरियाणा (सोनीपत) तक मेट्रो कनेक्टिविटी को विस्तार देती है। इससे नरेला, बवाना और रोहिणी के इलाकों को काफी फायदा होगा।
- जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम (लाइन 8) दिल्ली वेस्ट को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ती है, जिससे आरके आश्रम मार्ग तक पहुंच आसान और बेहतर बनेगी।
- एयरोसिटी-तुगलकाबाद (लाइन 10) साउथ दिल्ली को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस से कनेक्ट करती है, जिससे हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलता है।
- लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन - लाइन 11) साउथ दिल्ली की मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
