Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के 37 स्टेशनों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम एक्टिव...प्रदूषण को लेकर सरकार का फैसला

Delhi News Hindi
X

दिल्ली मेट्रो पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम एक्टिव। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के 37 स्टेशनों पर सरकार ने मिस्ट स्प्रे सिस्टम एक्टिव कर दिया है, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

Delhi Metro: राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने दिल्ली मेट्रो के 37 स्टेशनों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को ऐसा मॉडल तैयार करने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके माध्यम से दूसरे विभाग भी इससे सबक लेकर र प्रभावी कदम उठा सकें

प्रदूषण नियंत्रण की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने DMRC के अधिकारियों से स्पष्ट तौर कहा है कि, राजधानी को स्वच्छ सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने की इस लड़ाई में मेट्रो भी एक उदाहरण बनकर उभरना चाहिए।उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेट्रो द्वारा अपनाए जा रहे उपायों से दूसरे सरकारी विभाग भी प्रेरित होकर अपने-अपने लेवल पर ठोस कार्रवाई करेंगे। बैठक में प्रदूषण को कम करने को लेकर हो रहे कामों की भी विस्तार से चर्चा भी की गई है।

83 एंटी स्मॉग गन की सुविधा

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों पर भी एंटी स्मॉग गन आधारित मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाया जा रहा है। इस मिस्ट स्प्रे का उद्देश्य निर्माण और यातायात से उड़ने वाली धूल पर काबू पाना है, ताकि इसकी मदद से आसपास के इलाकों में हवा की क्वालिटी बेहतर हो सके।

DMRC का कहना है कि मेट्रो के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर पहले से ही 83 एंटी स्मॉग गन को लगाई जा चुकी हैं, इसके अलावा 20 नई एंटी स्मॉग गन लगाने की योजना पर भी काम चल रहा है, इस काम को 15 जनवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। जिन प्रमुख स्टेशनों पर इन गनों को लगाया जा चुका है,उनमें कश्मीरी गेट, समयपुर बादली, द्वारका सेक्टर-21, राजौरी गार्डन, आनंद विहार, पीरागढ़ी, अशोक विहार और मेट्रो भवन शामिल हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अब तक 37 मेट्रो स्टेशनों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लग चुका है, जिनमें खासतौर से मुख्य सड़कों पर स्थित स्टेशनों को महत्व दिया जा रहा है। यहां पर एंटी स्मॉग गन उपलब्ध नहीं होगी, वहां पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम अनिवार्य से लगा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया को 20 जनवरी तक पूरा करने का फैसला लिया गया है।

इन स्टेशनों पर पहले ही लग चुका मिस्ट स्प्रे सिस्टम

DMRC का कहना है कि, पीतमपुरा, रिठाला, घिटोरनी, करोल बाग, मोती नगर, उत्तम नगर ईस्ट, निर्माण विहार, कैलाश कॉलोनी, बदरपुर और मोती बाग जैसे स्टेशनों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम पहले ही लग चुका है, इन इलाकों से धूल नियंत्रण के शुरुआती सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

मेट्रो प्रशासन प्रदूषण के साथ-साथ शहर की सुंदरता बढ़ाने में भी योगदान दे रहा है। प्रशासन ने करीब 200 मेट्रो पिलरों पर आर्टवर्क कराने का प्लान बनाया है, जिसे 30 अप्रैल तक पूरा करने की संभावना जताई गई है। वहीं 10 पिलरों पर इस काम को पूरा कर लिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story