Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बनेंगे 3 नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन, जानें क्या होगा रूट ?

Delhi News Hindi
X

दिल्ली मेट्रो में बनेंगे 3 ट्रिपल-इंटरचेंज। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बनेंगे 3 नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। संभावना है कि साल के अंत तक यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यात्रियों का मेट्रो में सफर और भी आरामदायक होने वाला है। बताया जा रहा है कि राजधानी में एक नहीं बल्कि 3 और नए ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर जल्द ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन ट्रिपल-इंटरचेंज हब के तौर पर काम करेंगे। पिछले 20 साल से से दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को केवल कश्मीरी गेट मेट्रो में ही ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन (जहां तीन मेट्रो लाइन एकसाथ मिलती हैं) की सुविधा मिलती है, जो रेड, येलो और वायलेट लाइन को आपस में कनेक्ट करती है। यह स्टेशन उत्तर और उत्तर-पश्चिम के आवासीय क्षेत्रों को मध्य और दक्षिणी दिल्ली से कनेक्ट करता है।

समय की बचत होगी

3 और नए ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन के बन जाने के बाद समय की बचत होगी, इसके साथ ही ट्रेन के बार-बार बदलने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। फेज 4 के तहत आजादपुर मेट्रो स्टेशन येलो लाइन, पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन को कनेक्ट करेगा, जिससे बार-बार ट्रेन बदले बिना ही उत्तर-पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के बीच सीधी यात्रा हो सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि साल के अंत तक स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज के तौर पर शुरू हो जाएगा।

कनेक्टिविटी बेहतर होगी

DMRC के अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रीन लाइन को कनेक्ट करेगा। इस सुविधा से हवाई अड्डे, मध्य दिल्ली और शहर के पश्चिमी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी पहले से भी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। वहीं लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन वायलेट लाइन, पिंक लाइन और आगामी गोल्डन लाइन को कनेक्ट करेगा, जिसकी वजह से दक्षिण दिल्ली में पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके अलावा फेज-5 (A) में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनाने की भी योजना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story