Delhi Metro Theft: दिल्ली मेट्रो में गोल्ड बिस्किट चोरी... 2 गिरफ्तार, कैसे हुआ खुलासा?

Delhi Metro Gold Theft
X

दिल्ली मेट्रो में सोने का बिस्किट चोरी करने वाला गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Metro Theft: दिल्ली मेट्रो में सोने के बिस्किट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से 3 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं। जानें कैसे पकड़ा गया चोर...

Delhi Metro Theft: दिल्ली मेट्रो में चलती ट्रेन से सोने के बिस्किट चुराने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के बिस्किट बेचकर जमा किए गए 3 लाख रुपये नकद बरामद किया। मुख्य आरोपी की पहचान 29 साल के सोनू चंद के रूप में हुई है।

दरअसल, 11 जुलाई को एक यात्री अमित संतरा ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि बहादुरगढ़ और शादीपुर मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रा के दौरान उसके बैग से 141 ग्राम सोने के बिस्किट चोरी हो गए। अमित की शिकायत पर राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम ने जांच शुरू की, जिसमें मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के कोचों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

कैसे हुआ खुलासा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से 23 जुलाई को डाबरी निवासी सोनू चंद (29) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सोनू एक आदतन अपराधी है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने सोने के बिस्किट बेच दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, जहां से 3 लाख रुपये नकद बरामद हुए। माना जा रहा कि यह नकद सोने को बेचकर मिली है।

आरोपी के साथी भी पकड़े गए

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसके दो साथियों के बारे में पता चला। उनकी पहचान एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी जय प्रकाश तिवारी (31) और करोल बाग में सोने की रिफाइनरी के मालिक सुमित शिंदे (21) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सुमित को रिमांड पर लिया गया, जबकि जय प्रकाश तिवारी को कानूनी प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली मेट्रो में सोने के बिस्किट चोरी का मुख्य आरोपी सोनू चंद है, जो कि पान बेचने का काम करता है। इससे पहले भी वह 6 चोरी के मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी की अन्य वस्तुओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story