Delhi Rain: दिल्ली के महरौली में दर्दनाक हादसा, बरसात के पानी में बहकर नाले में समाया युवक, Video

दिल्ली के महरौली में बरसात के पानी में बहकर नाले में समाया युवक।
Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। इस बीच एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बारिश के पानी में बहता हुआ जा रहा है, जो आगे जाकर एमसीडी के नाले में गिर जाता है। घटना की सूचना मिलने पर महरौली थाना, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाशी के लिए बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
यह घटना मंगलवार दोपहर के समय हुई। भारी बारिश के कारण एक युवक पानी में बहता हुआ जा रहा था। इसी दौरान युवक दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के दरवाजे के बाहर स्थित एमसीडी के नाले में जा गिरा। वहां मौजूद एक दुकानदार ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पानी के तेज बहाव में बहता चला जा रहा है। इस दौरान पास के दुकानदार ने युवक का हाथ पकड़कर बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह युवक का हाथ पकड़ नहीं सका। पानी का बहाव तेज होने की वजह से युवक नाले में बह गया। वहां पर मौजूद किसी दुकानदार ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद युवक को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन वह नहीं मिला। लापता हुए युवक की पहचान महेंद्र उर्फ कालू (33) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, युवक के भाई देवेंद्र ने वीडियो देखकर उसकी पहचान की। देवेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है।
दिल्ली के महरौली से जल भराव में डूबते हुए आदमी की बहुत दिल दहलाने वाली वीडियो आई है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 30, 2025
पता नहीं ये बहता हुई आदमी बचा या नहीं ? pic.twitter.com/1w3VdAlK13
सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वीडियो शेयर करते हुए युवक को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के महरौली से जल भराव में डूबते हुए आदमी का बहुत दिल दहलाने वाला वीडियो आया है। पता नहीं ये बहता हुई आदमी बचा या नहीं?'
बता दें कि दिल्ली में पहले ही भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बारिश होने पर दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब जाते हैं, जिनके कारण इस तरह के हादसे होते हैं।
