Namo Bharat-Metro: नमो भारत से उतरो, मेट्रो में चढ़ो...दिल्ली-NCR के किन स्टेशनों पर मिलेगी ये खास सुविधा?

Namo Bharat stations in Delhi-NCR linked to DMRC
X

दिल्ली-एनसीआर के नमो भारत स्टेशन डीएमआरसी से जुड़े। 

Namo Bharat-Metro Integration: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के 4 स्टेशनों को डीएमआरसी से कनेक्ट किया गया है। इससे यात्री अपनी यात्रा के हिसाब से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जा सकते हैं।

Namo Bharat-Metro Integration: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए नमो भारत ट्रेन में सफर करना पहले से भी ज्यादा आसान होने वाला है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का पूरा हिस्सा शुरू होने वाला है। खास बात यह है कि दिल्ली के कई स्टेशन ऐसे हैं, जिन्हें सीधे नमो भारत स्टेशन से जोड़ा गया है।

इसका मतलब कि यात्रियों को नमो भारत ट्रेन से उतरने के बाद रिक्शा या कैब का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे मेट्रो से यात्रा कर सकते हैं। इससे यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली के चार नमो भारत स्टेशनों को दिल्ली मेट्रो से जोड़ा गया है।

ये स्टेशन दिल्ली मेट्रो से जुड़े

दिल्ली-एनसीआर के 4 नमो भारत स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा के लिए नजदीकी मेट्रो से जोड़ा गया है। इनमें न्यू अशोक नगर, सराय काले खां, आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशन शामिल हैं। न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ा गया है। आनंद विहार नमो भारत स्टेशन को भी डीएमआरसी की ब्लू और पिंक लाइन से कनेक्ट किया गया है।

वहीं, गाजियाबाद के आरआरटीएस स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली के सराय काले खां नमो भारत स्टेशन को डीएमआरसी की पिंक लाइन के साथ जोड़ा गया है। हालांकि अभी सराय काले नमो भारत स्टेशन शुरू नहीं हुआ है। अगले कुछ समय में ही इसका उद्घाटन हो जाएगा।

इन सभी स्टेशनों पर मेट्रो की कनेक्टिविटी से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी। दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों में यात्रा करने पर नमो भारत ट्रेन स्टेशन पर चेंज करने के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

लिफ्ट, फुटओवर ब्रिज से कनेक्टिविटी

दिल्ली-एनसीआर के 4 आरआरटीएस स्टेशनों को मेट्रो लाइन से कनेक्ट किया गया है। नमो भारत स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रैवलेटर और फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इससे यात्री आसानी से नमो भारत से दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार, यात्री एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसे नेटवर्क बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे दिल्ली मेट्रो और नमो भारत के जरिए ही यात्री दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी सफर कर सकें।

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

बता दें कि अभी के समय में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के हिस्सा पर नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा बाकी 27 किमी के सेक्शन पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है। जल्द ही पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है। इस कॉरिडोर का पहला स्टेशन सराय काले खां है, जबकि आखिरी स्टेशन मोदीपुरम है। अधिकारियों का दावा है कि पूरे कॉरिडोर के शुरू होने के बाद दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 1 घंटे से कम समय में पूरा किया जा सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story