Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ग्यारह मूर्ति को जोड़ने की तैयार, 8 किमी लंबी टनल बनाने की योजना

Delhi-Meerut Expressway will Connect with Gyarah Murti through Tunnel
X

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सुरंग के जरिए ग्यारह मूर्ति से जुड़ेगा।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ग्यारह मूर्ति (डांडी मार्च मूर्ति) को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 8 किलोमीटर लंबी टनल बनाने की योजना बनाई जा रही है।

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली को जाम से राहत दिलाने के लिए सरकार लगातार सड़कें, एक्सप्रेसवे आदि बना रही है। इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और सरदार पटेल मार्ग टी-जंक्शन पर स्थित ग्यारह मूर्ति (डांडी मार्च मूर्ति) को लगभग 7-8 किलोमीटर लंबे टनल से कनेक्ट करने का तैयारी चल रही है। इस टनल के बनने से रिंग रोड, प्रगति मैदान और लुटियंस जोन में ईस्ट और साउथ दिल्ली जाते समय ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

दिल्ली में जाम से मिलेगी राहत

दिल्ली के बारापुला फेज-4 के तहत INA के पास से एयरपोर्ट तक एलिवेटिड कॉरिडोर दूसरा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इस फ्लाईओवर के बनने से लुटियन दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से आने जाने वालों के लिए एयरपोर्ट तक ट्रैफिक कम हो जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इससे लोगों का समय बचेगा और साथ ही ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।

फ्लाईओवर को लेकर सरकार के प्लान

हाल ही में रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी और दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने इस परियोजना के लिए हाई लेवल बैठक की थी। इस दौरान मंत्रालय के अधिकारियों ने कई अलग-अलग नेशनल हाइवे के जरिए दिल्ली को जाम मुक्त कराने के लिए प्लान बनाया। वहीं दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने भविष्य में 128 किलोमीटर लंबी परियोजना का प्लान बनाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 23,850 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं।

इन मुद्दों पर भी हुई बात

इस बैठक के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक समस्याओं पर भी बात की गई। इस दौरान एक समस्या धौला कुआं के नजदीक सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के सामने बताई गई। NHAI ने इस पुलिस चौकी को शिफ्ट कराकर 1300 वर्ग मीटर जमीन खर्च कराने की मांग की गई है। इसके बाद नारायणा की तरफ जाने के लिए 3 लेन चौड़ा सर्विस लेन बनाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story