Delhi Street Dogs: दिल्ली एमसीडी ने बनाया खास प्लान, सबसे पहले इन जगहों से हटाए जाएंगे आवारा कुत्ते

दिल्ली नगर निगम ने कुत्तों को हटाने के लिए की तैयारी।
Delhi Street Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की गलियों से आवारा कुत्तों को हटाने का फरमान जारी किया। इसके बाद पूरी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि आवारा कुत्तों को गलियों से न हटाया जाए। वहीं आवारा कुत्तों को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार को सौंपे गए कार्यों का हवाला देते हुए नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम का कुत्ते पकड़ने वाला दल पूरी तरह से तैयार है।
कुत्ता पकड़ने वाला दल शुरुआती दौर में सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और कार्यालयों के अंदर और आसपास से कुत्तों को हटाएगा। इसके अलावा उनके लिए अनधिकृत रूप से बनाए गए खाने की जगहों को हटाने पर फोकस किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि पशु अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा कुत्तों को पकड़ने का कड़ा विरोध किया जा रहा है, जिसके कारण पकड़े गए आवारा कुत्तों की संख्या कम बनी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कई बार काटने की शिकायत वाले कुत्तों के अलावा सरकारी कार्यालयों के पास से कुत्तों को हटाने की तैयारी है। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और अस्पतालों के अंदर लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है। ऐसे में यहां कुत्तों को खाना देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। दिल्ली में कुत्तों को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। सिविक सेंटर सहित कई नगर निगम कार्यालयों से भी कई कुत्तों को हटाया जा चुका है।
11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को आदेश दिया था कि सड़कों से सभी आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर्स में रखा जाए। पकड़े गए किसी भी कुत्ते को वापस सड़कों पर न छोड़ा जाए। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को ये भी आदेश दिया कि 6 से 8 सप्ताह के अंदर कम से कम 5000 कुत्तों को आश्रय बनाया जाए। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाए।
