Delhi Pollution: 994 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन...दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए MCD का खास प्लान

Delhi MCD Plan for Pollution
X

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए MCD ने बनाया प्लान। 

Delhi MCD Plan for Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए MCD ने खास प्लान बनाया है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था शामिल है।

Delhi MCD Plan For Pollution: दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब स्थिति में है। सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। राजधानी में जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, ठीक वैसे ही एयर क्वालिटी इंडेक्स भी गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसकी वजह से दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं।

इस कड़ी में दिल्ली नगर निगम ने भी प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से 2026 के लिए खास प्लान बनाया है। प्लान के तहत ऐसे कदम उठाए जाएंगे, ताकि पॉल्यूशन लेवल को कम किया जा सके। MCD का एक्शन प्लान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपा गया है।

चार्जिंग स्टेशन बढ़ेंगे

  • MCD के प्लान में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
  • सड़कों की मरम्मत और शहर में हरियाली बढ़ाने पर जोर देना। निगम के कमिश्नर अश्विनी कुमार का कहना है कि इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा।
  • कचरे का सही निपटान करना जरूरी है।
  • ओखला और भलस्वा लैंडफिल (कचरे के पहाड़) को अगले साल तक और गाजीपुर लैंडफिल को 2027 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • कमिश्नर का कहना है कि शहर में कचरा प्रोसेसिंग की कमी को पूरा करने के लिए नए प्लांट लगाए जाएंगे और पुराने प्लांटों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
  • नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से मिले पैसों से 14 मैकेनिकल रोड स्वीपर (सड़कें साफ करने वाली मशीनें) खरीदी जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव क्या निर्देश दिए ?

  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि औद्योगिक प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है।
  • अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हवा की गुणवत्ता में 1 हफ्ते के अंदर सुधार जरूरी है।
  • सड़कों के किनारे पड़ा निर्माण और तोड़फोड़ का मलबा हटाया जाए।
  • पराली जलाने पर रोक लगाई जाना चाहिए।
  • मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों के संचालन की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों पर होगी, और मशीनों को GPS से ट्रैक किया जाएगा।
  • ट्रैफिक जाम करने वाले अतिक्रमण को 10 दिन हटाना जरूरी।
  • बारिश के मौसम में सड़कों को खराब होने से बचाने के लिए अच्छी ड्रेनेज (पानी की निकासी) व्यवस्था होनी चाहिए।
  • भूपेंद्र यादव का कहना है कि जनवरी से हर महीने मंत्रियों के स्तर पर एक्शन प्लान की समीक्षा की जाएगी।

ऑफिस, मॉल को लेकर नियम तय

  • ऑफिस, शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक जगहों पर अलग-अलग टाइमिंग पर काम की सलाह दी गई, ताकि आवर्स में ट्रैफिक ना हो।
  • मंत्रालय ने गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा को इंटीग्रेटेड स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तेजी से लागू करने का निर्दश दिया है।
  • ट्रैफिक पुलिस को सलाह दी गई है कि वे चेकिंग के दौरान जाम न होने दें।

मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने की योजना

MCD ने 2026 में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों की मौजूदा संख्या को 422 से बढ़ाकर 994 करने का लक्ष्य रखा है। पार्किंग के लिए जगह का विस्तार किया जाएगा। MCD के पास मौजूदा समय में 419 सरफेस लॉट (खुली पार्किंग) और 30 मल्टी-लेवल पार्किंग (कई मंजिला पार्किंग) की सुविधा है।

2026 में 10 नई मल्टी-लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्लान बनाया गया है। नई पार्किंग की जगह फाइनल हो जाने के बाद, इनकी लिस्ट मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी। MCD ने 71 जगहों को पहचाना है, जहां ज्यादा जाम लगता है, इनमें से 38 जगहों से अतिक्रमण को जल्द हटाना जरूरी है। इनमें 19 जगहों पर पार्किंग की नई साइटें खोजना, 3 जगहों पर बाजारों को शिफ्ट करना, 4 जगहों से अतिक्रमण हटाना जैसे काम शामिल है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story