Delhi MCD: दिल्ली में बीमारियों के खिलाफ एमसीडी की जंग, मच्छरों पर ड्रोन से 'एयर स्ट्राइक'

एमसीडी मेयर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए कीटनाशक छिड़काव का उद्घाटन किया।
Delhi MCD: राजधानी दिल्ली में मानसून की सीजन खत्म होने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना बेहद जरूरी है। इसको लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भी एक्शन तेज कर दिया है। गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह महापौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन आधारित कीटनाशक छिड़काव का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर राजा इकबाल सिंह अधिकारियों के साथ यमुना नदी के किनारे पहुंचे। यहां पर उन्होंने नदी किनारे जमे गंदे पानी पर ड्रोन के जरिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया।
दरअसल, बीते दिनों में यमुना नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया था, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया था। अब उन इलाकों से पानी निकल गया है, लेकिन बहुत सी जगहों पर गंदा पानी इकट्ठा हो गया है, जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं।
'एमसीडी पूरी तरह तैयार'
एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने अधिकारियों के साथ विजय घाट के पास यमुना नदी के किनारे ड्रोन का इस्तेमाल करके कीटनाशक का छिड़काव किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मेयर ने कहा कि यह मच्छरों के पनपने का समय है। जब तक लोग खुद से सतर्क नहीं होंगे और कहीं पर पानी जमा नहीं होने देंगे, तब तक मच्छरों की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
Delhi: MCD Mayor Raja Iqbal Singh says, "The Delhi Municipal Corporation has its own wing that continuously fights against malaria, dengue and chikungunya across the entire city of Delhi and we have been successful in this effort. Recently, there was flooding in Delhi; now the… pic.twitter.com/oEMw7Dita6
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी का अपना एक विंग है, जो पूरे दिल्ली में शहर में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ लगातार लड़ता है। नगर निगम इस प्रयास में सफल भी रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में बाढ़ आई थी। बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर चुका है, लेकिन कई जगहों पर पानी भरा हुआ है।
दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मामले
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल ही रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में डेंगू के मामले 619 तक पहुंच गए हैं। वहीं, मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 297 पर पहुंच गई है। यह संख्या पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा चिकनगुनिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। राजधानी में चिकनगुनिया के मामले 46 तक पहुंच गए हैं।
