Delhi Parking: दिल्ली में मनमाने पार्किंग शुल्क से छुटकारा, MCD ने लॉन्च किया नया सिस्टम

दिल्ली एमसीडी ने पार्किंग के लिए ऐप बेस्ड सिस्टम शुरू किया।
Delhi MCD Parking: दिल्ली में वाहन चालकों को पार्किंग के लिए मनमाना शुल्क नहीं देना पड़ेगा। दिल्ली नगर निगम ने अंडरग्राउंड और सरफेस पार्किंग में धोखाधड़ी को रोकने के लिए क्यूआर-बेस्ड पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। यह सुविधा शुक्रवार को रामलीला मैदान में पायलट आधार पर शुरू की गई। एमसीडी की पार्किंग में अब ऐप से पेमेंट किया जा सकेगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। इसके साथ ही गाड़ियों की एंट्री-एग्जिट भी डिजिटली रिकॉर्ड होगी। इससे नगर निगम की पार्किंग में ठेकेदार मनमाने तरीके से शुल्क नहीं वसूल पाएंगे।
एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि निगम को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इनमें कहा गया कि कई पार्किंग ठेकेदार पार्किंग रेट से ज्यादा शुल्क वसूल करते हैं। इस परेशानी को खत्म करने के लिए स्पेशल मोबाइल ऐप तैयार किया गया है।
कैसे काम करेगा पार्किंग ऐप?
एमसीडी पार्किंग ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस ऐप के जरिए पार्किंग शुल्क का भुगतान करने के साथ ही बिल भी मिलेगा। निगम के पार्किंग एरिया के बाहर स्कैनर लगाए गए हैं। पार्किंग में एंट्री के समय वाहन चालक को मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कराना होगा, जिससे ऐप में वाहन की एंट्री टाइम दर्ज हो जाएगा। इसके बाद बाहर निकलते समय भी क्यूआर को दोबारा स्कैन करना होगा।
वाहन चालक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। पार्किंग शुल्क के पेमेंट के बाद उन्हें एक डिजिटल रसीद भी मिल जाएगी। एमसीडी के अनुसार, इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रामलीला मैदान से शुरू किया गया है।
15 दिन तक चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार, इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है, जो 15 दिन तक चलेगा। इसके बाद योजना में आने वाली बाधाओं और कमियों को दूर किया जाएगा, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी एमसीडी पार्किंग में इसे लागू किया जाएगा।
ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
हालांकि अभी इस योजना को प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है, लेकिन इसे सभी पार्किंग स्थलों पर लागू किया जाएगा। एमसीडी ने नियमों के पालन के लिए प्रावधान बनाया है, जिसके तहत निगम द्वारा दिया गया क्यूआर कोड लगाना जरूरी होगा। अगर कोई ठेकेदार क्यूआर कोड से छेड़छाड़ करता है, तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
