Delhi MCD Politics: BJP से निष्कासन के बाद महिला पार्षद की घर वापसी, AAP में शामिल हुईं सुमन टिंकू राजौरा

MCD councilor Suman Tinku Rajoura joined AAP
X

AAP में शामिल हुईं एमसीडी पार्षद सुमन टिंकू राजौरा।

Delhi Politics: एमसीडी की पार्षद सुमन टिंकू राजौरा फिर से AAP में शामिल हो गई हैं। पिछले महीने ही बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। AAP में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

Delhi Politics: दिल्ली नगर निगम (MCD) की सत्ता में पिछले कुछ सालों में कई नेताओं ने अपनी पार्टी बदली है। वहीं, अब मंगोलपुरी-बी वार्ड से पार्षद सुमन टिंकू राजौरा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने पति के साथ AAP की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और MCD में नेता विपक्ष अंकुश नारंग मौजूद रहे। AAP ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि इससे पहले सुमन टिंकू राजौरा ने दिसंबर 2022 में AAP के टिकट पर MCD में पार्षद का चुनाव जीता था। हालांकि इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं। AAP में वापस शामिल होने के बाद पार्षद सुमन ने कहा कि उन्हें अपने परिवार में वापस लौटकर खुशी हुई। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए।

AAP में शामिल होने पर क्या बोलीं पार्षद?
AAP में शामिल होने के बाद पार्षद सुमन ने कहा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर बहुत बड़ी गलती की थी, जो आगे से नहीं दोहराएंगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के सत्ता में सत्ता में आने के बाद गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद सुमन ने झुग्गी-झोपड़ी का भी मुद्दा उठाया। पार्षद सुमन ने बताया कि उन्होंने अपनी गलती को सुधारने के लिए निगम के वार्ड समिति के चुनाव में रोहिणी जोन में अध्यक्ष पद के लिए AAP के उम्मीदवार को वोट किया। इसकी वजह से रोहिणी जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष पद पर AAP की जीत हुई। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों का बिल्कुल साथ नहीं देती है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की।

बीजेपी ने क्यों किया था निष्कासित?

बता दें कि पार्षद सुमन टिंकू राजौरा कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी। पिछले महीने MCD की वार्ड समिति चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया, जिसके बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसको लेकर बीजेपी की ओर से एक लेटर जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर पार्षद सुमन टिंकू राजौरा प्राथमिक सदस्यता को तुरंत खत्म किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story