MCD Committee Election: एमसीडी समितियों के चुनाव में BJP ने लहराया परचम, 7 में से 6 पर दर्ज की जीत

MCD Committee Election
X

एमसीडी में नई समितियों का चुनाव।

MCD Committee Election: गुरुवार को एमसीडी की 7 एड हॉक समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने 6 समितियों पर जीत हासिल की।

MCD Committee Election: दिल्ली नगर निगम की 7 तदर्थ (एड-हॉक) समितियों में गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। इस चुनाव में 6 तदर्थ समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के पद पर बीजेपी ने जीत हासिल की। इनमें लाभकारी परियोजना समिति, लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी समिति, सामुदायिक सेवा समिति, मलेरिया निरोधक उपाय समिति, शिकायत निवारण समिति और महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति शामिल है। इन समितियों नें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

इससे पहले बुधवार को 12 में से 11 विशेष समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 11 समितियों पर अपना कब्जा जमाया। बता दें कि बुधवार को खेल समिति के लिए होने वाला चुनाव प्रशासिक कारणों की वजह से रद्द हो गया था।

इस समिति का चुनाव स्थगित

गुरुवार को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति (एससी) के मामलों से जुड़ी तदर्थ समिति के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के दौरान विपक्ष के पार्षदों ने चुनाव कक्ष में वोटिंग के दौरान विरोध किया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके कारण धक्का-मुक्की हो गई। इसकी वजह से निगम सचिव कार्यालय के प्रतिनिधियों ने चुनाव को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया।

इन 11 स्पेशल कमेटियों पर बीजेपी की जीत

बुधवार को एमसीडी की 11 समितियों के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव कराए गए। इसमें 10 समितियों के अध्यक्ष और 11 समितियों के उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी ने आश्वासन समिति की कमान आईवीपी को सौंप दी। नीचे देखें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की पूरी लिस्ट...


समितिअध्यक्षउपाध्यक्ष

अपॉइंटमेंट और प्रमोशन समिति

विनीत वोहरा (वार्ड 59)

बृजेश सिंह (वार्ड 250)

वर्क्स समिति

प्रीति (वार्ड 217)

शरद कपूर (वार्ड 146)

मेडिकल राहत एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य समिति

मनीष चड्ढा (वार्ड 82)

रमेश कुमार गर्ग (वार्ड 204)

पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति

संदीप कपूर (वार्ड 211)

धर्मवीर सिंह (वार्ड 152)

गार्डन समिति

हरीश ओबेराय (वार्ड 103)

आईवीपी की रूणाक्षी शर्मा (वार्ड 88)

कानून एवं सामान्य प्रयोजन समिति

ऋतु गोयल (वार्ड 52)

आरती चावला (वार्ड 141)

पार्षदों की आचार संहिता समिति

सीमा पंडित (वार्ड 135)

सुमन त्यागी (वार्ड 92)

हिंदी समिति

जय भगवान यादव (उपमहापौर)

नीला कुमारी (वार्ड 38)

नगर निगम लेखा समिति

सत्या शर्मा

रेणु अग्रवाल (वार्ड 69)

बीमा समिति

आईवीपी की हिमानी जैन (वार्ड 153)

ब्रह्म सिंह, भाजपा (वार्ड 186)

हाई पावर संपत्तिकर समिति

सत्या शर्मा (स्थायी समिति की अध्यक्ष)

रेणु चौधरी (वार्ड 197)

एमसीडी की नई समितियों के गठन के बाद साफ सफाई और अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story