Delhi MCD: प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से ज्यादा की हुई वसूली

Property Tax Recovery by MCD
X

प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी।

Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से ज्यादा रुपयों की वसूली की है। इस दौरान 11 संपत्तियों और 36 बैंक खातों को अटैच किया गया।

दयाराम/नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मूल्यांकन एवं संग्रह (एएंडसी) विभाग ने अप्रैल 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों और नॉन-फाइलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 2 करोड़ से अधिक की राशि वसूल की है। इस अवधि में 11 संपत्तियों और 36 बैंक खातों को अटैच किया गया।

एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बकाया टैक्स की वसूली के लिए सभी जोनों और वार्डों में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। वित्तीय संस्थानों के सहयोग से जिन करदाताओं ने टैक्स नहीं भरा या गलत जानकारी दी, उनके खातों को अटैच किया गया है। निगम के अनुसार, सुनियो योजना के तहत कालकाजी वार्ड (सेंट्रल ज़ोन) ने 38 करोड़ 9 लाख रुपए, बवाना वार्ड (नरेला ज़ोन) ने 32 करोड़ 9 लाख रुपए और पटपड़गंज वार्ड (शाहदरा साउथ ज़ोन) ने 19 करोड़ 3 लाख रुपए की उल्लेखनीय वसूली दर्ज की।

12 जोनों में चल रही सख्त कार्रवाई

एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच 11 संपत्तियों को 1 करोड़ 32 लाख रुपए की बकाया राशि के लिए अटैच किया गया। वहीं 36 बैंक खातों से 69 लाख रुपए वसूले गए। निगम का कहना है कि आने वाले समय में भी ऐसे ही सख्त कदम जारी रहेंगे ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे तथा दिल्ली में विकास कार्यों के लिए राजस्व बढ़ाया जा सके।

31 दिसंबर के बाद उठाए जाएंगे कठोर कदम

एमसीडी ने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक 'सुनियो योजना' का लाभ उठाएं और अपने बकाया टैक्स को समय पर जमा करें। निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के बाद बकाया रखने वालों के खिलाफ संपत्ति कुर्की, बैंक खाते अटैच करने और कानूनी कार्रवाई जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story