E-Rickshaw Accident: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, बाइक से टक्कर के बाद हादसा
दिल्ली में ई-रिक्शा हादसे में 8 साल की बच्ची की मौत।
Delhi E-Rickshaw Accident: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक ई-रिक्शा बेकाबू होकर दूसरे वाहन से टकराने के कारण पलट गया, जिससे 8 साल की बच्ची अषिता पाराशर की मौत हो गई। ई-रिक्शा में स्कूल के बच्चे और एक टीचर सवार थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को सुबह करीब 7:30 बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा तेजी से मौजपुर इलाके से होकर जा रहा था। इसी दौरान बाइक से टकरा गया। टक्कर के कारण ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। इस ई-रिक्शा में स्कूल के कई बच्चे सवार थे। हादसे में 8 वर्षीय अषिता पाराशर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची प्राइवेट स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा थी।
ई-रिक्शा चालक फरार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चालक काफी रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से टक्कर हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौडे़। बच्ची के साथ उसकी मां भी ई-रिक्शा में सवार थी। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक बच्ची और उसकी मां को अस्पताल लेकर गया था, लेकिन पीड़िता को अस्पताल छोड़ने के बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपी की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में जाफराबाद पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 281 और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
गुरुवार को भी हुआ ई-रिक्शे से हादसा
वहीं, दिल्ली के वेलकम इलाके में गुरुवार को एक हादसा हुआ था, जिसमें सामान ढोने वाले ई-रिक्शा का वेलकम इलाके के कूड़ा खत्ता, लकड़ी मार्केट पुलिस के पास हैंडल टूट गया, जिससे चालक जमीन पर गिर गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे जेपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खजूरी खास के बहादुर (36) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की जांच जारी है।
