Delhi Murder: दिल्ली में गणपति पंडाल के पास हत्याकांड से सनसनी, युवक की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली में युवक की चाकू गोदकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में 27 अगस्त को धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा था। इसी बीच दिल्ली के मंडावली इलाके में गणपति पंडाल के पीछे हत्याकांड की वारदात सामने आई है। ईस्ट दिल्ली के मंडावली इलाके में बुधवार देर रात को गणपति पंडाल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी ही उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पंडाल का कार्यक्रम रोका गया
गणपति पंडाल के पीछे हुए हत्याकांड से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। दरअसल, बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान रात करीब 8 बजे कुछ लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ देखा, जिससे वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस घटना के बाद धार्मिक आयोजन को भी रद्द कर दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी विधायक
गणपति पंडाल के पीछे हुए हत्याकांड को लेकर बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर पुलिस मौजूद थी। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि 4-5 लोगों ने हमला करके व्यक्ति की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि घटना इतनी अचानक से हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। युवक पर हमला करने के बाद हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश
दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि घटना से पहले हमलावरों और मृतक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हमलावरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
