Delhi Viral Video: मोहब्बतें फिल्म के गाने पर अंकल ने लगाए गजब के ठुमके, वायरल हो गया डांस

Delhi Man Dance Video Viral
X

दिल्ली के शख्स का डांस वीडियो वायरल।

Delhi Viral Video: दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में एक युवक ने डांस कर शमां बांध दिया। उसके डांस के बाद लोग अपने आप को डांस करने के लिए रोक नहीं पाते और खुद भी उसे जॉइन कर लेते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Delhi Viral Video: दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें एक शख्स शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' के गाने 'आंखे खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है...' गाने पर फ्रीस्टाइल डांस किया। उसे देखकर कुछ और यंगस्टर्स अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाते। वे भी उसके साथ आकर नाचने लगते हैं और इन पलों के साथ एक रेस्टोरेंट कब क्लब बन जाता है, लोगों को पता ही नहीं चलता।

वे लोग भी युवक के डांस का आनंद लेते हैं और उनके स्टेप्स को अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं। ये खूबसूरत पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। युवक के मस्त डांस स्टेप्स और चेहरे के एक्सप्रेशन लोगों का काफी पसंद आए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर देखने वालों का भी दिल जीत लिया।

किसने शेयर की वीडियो

दरअसल, रेस्टोरेंट में आए सिंगर, जिनकी इंस्टा प्रोफाइल राज म्यूजिक के नाम से है, उनके चैनल से ये वीडियो शेयर की गई। गायक का असली नाम राजकुमार पासवान ने गाने के साथ ही अंकल के स्टेप्स के साथ स्टेप मिलाकर डांस भी किया।

बता दें कि ये गाना साल 2000 में आई शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और कई एक्टर्स वाली फिल्म मोहब्बतें का है। इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। ये गाना आज भी बहुत से डांस फ्लोर्स पर बजाया जाता है। इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और युवक के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कमेंट

एक यूजर ने तो उनकी तुलना 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में राम कपूर का किरदार निभाने वाले राम कपूर से कर दी। एक यूजर ने लिखा कि वो खुश हैं और इतना काफी है और उन्होंने डांस भी अच्छा किया। वहीं युवक के बाल ग्रे होने के कारण लोग सोशल मीडिया पर उन्हें अंकल कह रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कहा कि किसी के ग्रे बाल देखकर उम्र बताओ। ग्रे हेयर के कारण कोई अंकल नहीं होता। हो सकता है कि वो उम्र में तुमसे सिर्फ चार साल बड़े हों।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story