Cyber Crime: यूट्यूबर कर्मचारी बनकर 39000 हजार रुपये ठगे, दी थी बदनाम करने की धमकी

दिल्ली में अश्लील वीडियो के नाम पर शख्स से 39000 हजार रुपये ठगे।
Delhi Cyber Fraud: आज हम जितने डिजिटली होते जा रहे हैं, उतने ही ठगों के शिकार बनते जा रहे हैं। रोज कोई न कोई ठगी का मामला देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है। यहां ठग ने खुद को फर्जी यूट्यूब स्टाफ का कर्मचारी बताकर शख्स से करीब 39000 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने ठगी की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 5 अक्टूबर यानी आज उन्हें एक अज्ञात महिला का फेसबुक पर मैसेंजर वीडियो कॉल आया और कुछ देर बाद कट गया। युवक ने कुछ देर बाद उसी नंबर पर बेक कॉल की। कॉलर ने खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताया। इसके बाद उसने युवक को धमका दी कि उसकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी जाएगी। कॉलर ने अपने साथ एक व्यक्ति को और जोड़ा। उसने खुद को यूट्यूब कर्मचारी बताया और उसकी अश्लील वीडियो को यूट्यूब से हटाने के लिए रुपयों की मांग की। शख्स ने शर्मिंदगी से बचने के लिए तीन किस्तों में उसके खाते में 39000 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पैसे देने के बाद किसी का कोई कॉल नहीं आया। तब शख्स को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत NCRP पोर्टल पर मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने जांच के बाद संदिग्ध नंबर से आए कॉल और पैसे के लेनदेन का पता किया। तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मैनुअल प्रयासों के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना, मुबारकपुर गांव पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 26 वर्षीय मो. नसीम के तौर पर की है। ये आरोपी गांव मुबारकपुर जिला नूंह, हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि इस मामले से पूरे भारत में के वाल 4 संबंधित NCRP शिकायतें जोड़ी गई हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है।
