Delhi Malaria Cases: दिल्ली में मानसून खत्म होने के बाद मलेरिया का अटैक, 6 साल में सबसे ज्यादा केस

Delhi Malaria Cases
X

दिल्ली में बढ़े मलेरिया के मामले।

Delhi Malaria Cases: दिल्ली में मलेरिया के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एमसीडी की 29 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक मलेरिया के कुल 371 मामले दर्ज किए गए हैं।

Delhi Malaria Cases: राजधानी दिल्ली में मानसून के बाद वेक्टर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के अनुसार, इस साल मलेरिया की मरीजों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 6 सालों में इस साल मलेरिया के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। मलेरिया के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया फीवर भी दिल्लीवासियों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।

एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 29 सितंबर तक दिल्ली में मलेरिया के कुल 371 मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि के दौरान 2019 के बाद से इस साल मलेरिया के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि के दौरान शहर में मलेरिया के मरीजों की संख्या 363 दर्ज की गई थी। वहीं, साल 2023 में 237, 2022 में 68, और 2021 में 66 मामले दर्ज किए गए थे।

डेंगू के मामलों में कमी

दिल्ली में मलेरिया के साथ ही डेंगू के भी मामले देखने को मिल रहे हैं। एमसीडी के अनुसार, इस साल अभी तक डेंगू के कुल 759 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के 1,229 मामलों से काफी कम हैं। हालांकि पिछले हफ्ते में ही दर्जनभर से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। वहीं, चिकनगुनिया के कुल 61 मामले दर्ज हुए हैं, जो कि पिछले साल 43 थे। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक वेक्टर जनित बीमारियों से किसी की मौत नहीं हुई है।

काफी ज्यादा हो सकता है आंकड़ा

अधिकारियों का कहना है कि मलेरिया और डेंगू के मामलों की वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि कई सारे मामले अधूरे और अज्ञात हैं, जिन्हें रिपोर्ट में नहीं जोड़ा गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीडी रिपोर्ट से पता चलता है कि जिन मामलों की पुष्टि की गई है, उनके अलावा 95 मलेरिया और 223 डेंगू संक्रमण उन मरीजों से जुड़े थे, जो हाल ही में बाहर से दिल्ली आए थे।

इसके अलावा मलेरिया के 104 और डेंगू के 626 मामलों के पते अधूरे थे। वहीं, पते का वेरिफिकेशन करने के बावजूद मलेरिया के 76 और डेंगू के 195 मरीजों का पता नहीं चल पाया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story