Mahipalpur Blast: महिपालपुर में फटा बस का टायर, महिला ने समझा विस्फोट, दमकल को लगा दिया फोन!

दिल्ली के महिपालपुर में धमाका। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Mahipalpur Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की दहशत अब तक लोगों में है, वहीं वे सजग भी हो गए हैं। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार सुबह धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। वास्तव में एक बस का टायर फटा था, लेकिन एक महिला ने विस्फोट समझकर दमकल विभाग को फोन कर दिया। फिर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं।
जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर दमकल विभाग को जानकारी मिली कि दिल्ली के महिपालपुर में रेडिशन होटल के नजदीक धमाके की आवाज सुनाई दी है। घटना के बारे में एक महिला ने दमकल विभाग को सूचित किया है। पुलिस को जब इस बारे में पता लगा तो पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता चल गया कि आखिर यह आवाज किस चीज की थी।
पुलिस ने की पुष्टि
महिला द्वारा बताए गए स्पॉट पर पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि महिपालपुर इलाके में एक DTC बस का टायर फटा था, जिसकी आवाज सुनकर महिला डर गई और उसने तुंरत PCR में कॉल कर दिया। पुलिस पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि वह और ड्राइवर मौके पर ही मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है, यह केवल सामान्य टायर फटने की घटना है।
#BREAKING An explosion was reportedly heard near the Radisson Hotel in Mahipalpur, Delhi. According to the fire brigade, they received the call at 9:18 AM and dispatched three fire engines. Currently, Delhi Police have verified the area and confirmed that nothing suspicious was… pic.twitter.com/gL4HjmFQt3
— IANS (@ians_india) November 13, 2025
10 नवंबर को हुआ था धमाका
बता दें कि 10 नवंबर सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास धमाका हुआ था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसकी दहशत अब तक लोगों की जहन में है। धमाके में करीब 12 लोगों की मौत हुई है, वहीं कईं लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में अब तक कईं डॉक्टर आतंकियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
