Delhi Devi Bus: हॉर्न बजाना पड़ा भारी, गुस्साए बाइक सवार युवकों ने बस पर बरसाए पत्थर

तीन बाइक सवार युवकों ने देवी बस पर किया पथराव।
Delhi Devi Bus: दिल्ली के मदनगीर में बाइक सवार युवकों ने देवी बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि बस के लगातार हॉर्न बजाने से युवकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हालांकि इस पत्थरबाजी में बस में बैठे यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, रविवार को मदनगीर में डीटीसी की देवी बस पर बाइक सवार 3 युवकों ने पथराव कर दिया, जिसकी वजह से बस के शीशे टूट गए। बता दें कि बस चालक ने बाइक पर चल रहे युवकों को साइड करने के लिए हॉर्न बजाया। इसी दौरान सड़क पार करने वाले तीन युवक तेज हॉर्न की आवाज से परेशान हो गएऔर गुस्से में आकर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस घटना के दौरान उस बस में 6 यात्री सवार थे। अच्छी बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही अन्य 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीटीसी बस पर तीन अज्ञात युवकों द्वार पथराव किए जाने की सूचना अंबेडकर नगर थाने में सुबह 7.30 बजे मिली। सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि रूट नंबर 522 की देवी बस पत्थरबाजी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने उसी समय जांच के दौरान मदनगीर निवासी शेखर कुमार सिंह को मौके पर दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि घटना के वक्त उसके साथ मयंक और शिवा नामक के और भी 2 लोग थे। आरोपी ने बताया कि वह तीनों मदनगीर बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान 522 रूट की बस चालक आसिफ ने आगे जा रहे लोगों को हटाने के लिए हॉर्न बजाया।
बताया जा रहा है कि लगातार तेज हॉर्न बजाने की वजह से सड़क पार कर रहे युवकों ने नाराजगी जताई। जिस वजह से बस चालक के साथ कहासुनी हो गई। युवक और बस चालक गाली-गलौज करने लगे। दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ जाने के कारण गुस्साए युवक ने बस पर पत्थर फेंकने शुरू दिए।
