Delhi Live News Today 6 September 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें

दिल्ली की ताजा खबरें पढ़ें।
Delhi Live News Today 6 September 2025: दिल्ली में हर दिन राजनीति, सरकारी योजनाओं, क्राइम, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी तमाम खबरें आती हैं। इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जानकारी मिलती है। इस पेज पर आपको पूरे दिन की हर बड़ी और जरूरी खबर मिल जाएगी। यहां पर आप सिर्फ एक क्लिक में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। इस पेज पर आपको क्राइम, हेल्थ, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, टूरिस्ट प्लेस आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में जानकारी ले सकते हैं। आज की लेटेस्ट और जरूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे की ओर रुख करें।
Live Updates
- 6 Sept 2025 1:11 PM
गुरुग्राम की 6 मार्केटों में चलेगा बुलडोजर
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की 6 मार्केटों को अवैध निर्माण से मुक्त कराने का फैसला लिया गया है। GMDA के डीटीपी और नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) RS बाठ ने इसे लेकर तैयारियां कर ली है। बताया जा रहा है कि RS बाठ की ओर से कई बार मार्केट के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों ने नहीं माना। ऐसे में इस बार GMDA अतिक्रमण के सामान को जब्त करने के बाद उन्हें तोड़ दिया जाएगा, इसके अलावा दुकानों को भी सील किया जाएगा।
- 6 Sept 2025 11:49 AM
राजा रघुवंशी हत्याकांड में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल
देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में पत्नी सोनम मुख्य आरोपी है। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए सोनम ने राज के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने राज, आकाश, आनंद और विशाल को भी इस मामले में आरोपी माना है। इन सभी पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश करने के आरोप लगे हैं।
- 6 Sept 2025 11:02 AM
दिल्ली लाल किले से सोने-हीरे से जड़ा 1 करोड़ का कलश चोरी
दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़ा चोरी कांड सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को आयोजित जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रम से हीरे-माणिक और पन्नों से जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- 6 Sept 2025 10:17 AM
नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा, जो कि 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलेगा। इस बार ट्रेड शो सिर्फ व्यापार तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवाओं के लिए भी अच्छा मौका होगा। शहर के युवाओं को अपनी बात रखने का मंच मिलेगा।
- 6 Sept 2025 10:16 AM
नोएडा डिपो से चलेंगी 20 नई AC बसें
नोएडा वालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नोएडा डिपो को दीवाली से पहले 20 नई AC बसों की शुरूआत होगी। इसे लेकर लखनऊ मुख्यालय की ओर से UP परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर को लेटर भी भेजा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि कानपुर में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद AC बसों को नोएडा पहुंचाया जाएगा।
- 6 Sept 2025 10:15 AM
दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
राजधानी दिल्ली के हर्ष विहार से एक सनसनी भरा मामला सामने आया है। यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि 5 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे हर्ष विहार थाना पुलिस को प्रताप नगर के सी-ब्लॉक में इस वारदात की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।
