Delhi Robbery: घर को बंद देख चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के गहने उड़ाए

दिल्ली के लक्ष्मीनगर में चोरों ने लाखों के गहने चुराए।
Delhi Robbery: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोर ने एक बंद घर को देख चोरी को अंजाम दिया। उसने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के गहने उड़ा लिए और मोके से फरार हो गया। परिवार ने घर की हालत अस्त- व्यस्त देख पुलिस को खबर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दानिश और उनकी मां अजरा ललिता पार्क इलाके में एक किराए के मकान में रहती हैं। दानिश डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि 25 अगस्त को मां अजरा और बहन फिजा दोपहर को 1 बजे पटपड़गंज में मैक्स अस्पताल गई थीं। इसी समय दानिश भी किसी काम से बाहर चले गए थे। दानिश ने बताया कि इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
फर्जी CBI अफसर बनकर करते थे चोरी
विवेक विहार में करीब एक हफ्ते पहले चोरी का मामला सामने आया था। जहां दो चोरों की गैंग ने फर्जी CBI अफसर बनकर एक कारोबारी से करीब 2.3 करोड़ की लूट की। पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच कर बताया कि यह आरोपी नकली CBI अफसर बनकर वारदातों को अंजाम देते थे। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी की थी, जिसमें एक महिला थी। पुलिस ने इनके पास से 1 करोड़ रुपए बरामद किए थे।
मामले की जानकारी देते हुए मनप्रीत ने बताया कि 19 अगस्त को मनप्रीत ने अपने दोस्त रवि शंकर को 1.10 करोड़ रुपए ऑफिस से घर ले जाने को कहा थी। बता दें कि मनप्रीत फाइनेंस, प्रॉपर्टी डीलिंग और कंस्ट्रक्शन के बिजनेस से जुड़े हैं। रवि शंकर को पैसों से भरा बैग लेकर जैसे ही ऑफिस के बाहर निकला तभी दो फर्जी CBI अधिकारियों ने उसे घेर लिया। जिसमें एक महिला थी। इन दोनों फर्जी अधिकारियों ने रवि के साथ मारपीट की और पैसों का बैग छीन लिया।
दोनों आरोपी रवि को ऑफिस के अंदर ले गए और वहां पर मौजूद मनप्रीत के कर्मचारी दीपक की भी पिटाई की। इसके बाद वहां अलमारी में रखा कैश भी ले लिया। मनप्रीत ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें आरोपियों की गाड़ी की पहचान हो गई। इस गाड़ी की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
