Delhi Lawyers Strike: दिल्ली में आज भी जारी रहेगा वकीलों का प्रदर्शन, जिला अदालतों में कामकाज ठप

दिल्ली में आज भी जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल।
Delhi Lawyers Protest: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जिला अदालतों के वकीलों ने कामकाज करना बंद किया हुआ है। वकीलों ने सोमवार को दिल्ली की जिला अदालतों में बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जो कि 26 अगस्त यानी मंगलवार को भी जारी रहेगा। यह विरोध 13 को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जारी किए गए आदेश के खिलाफ किया जा रहा है। इस आदेश में पुलिस कर्मचारियों को थानों से कोर्ट में गवाही देने की मंजूरी दी गई थी।
दिल्ली में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने ऐलान किया है कि मंगलवार को भी दिल्ली के सभी जिला अदालतों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे लोगों को सरकार के उस फैसले के बारे में जानकारी मिल सके।
आज भी जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने कहा कि 25 अगस्त को कमेटी की एक बैठक हुई थी। इसके अलावा दिल्ली की सीएम के साथ भी एक मीटिंग हुई, लेकिन उसके बावजूद कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि कमेटी ने यह फैसला लिया है कि 26 अगस्त को दिल्ली की सभी जिला कोर्ट में वकील कोई कामकाज नहीं करेंगे।
तरुण राणा ने कहा कि मंगलवार को भी सभी जिला अदालतों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सरकारी वकीलों, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के अभियोजकों और नायब अदालतों सहित पुलिस अधिकारियों को अदालतों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Delhi: Tis Hazari Court lawyers stages protest against Delhi Lt. Governor VK Saxena pic.twitter.com/IPfAIfyUfc
— IANS (@ians_india) August 25, 2025
लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कत
दिल्ली के सभी जिला कोर्ट का वकील 24 अगस्त से ही एलजी के आदेश के खिलाफ हड़ताल कर रहे है। सोमवार को किसी भी जिला अदालत में वकीलों ने कोई काम नहीं किया। इस दौरान अदालतों के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ, जिससे अदालतों में आसपास के इलाकों में भीषण जाम लगा। इससे वहां से गुजरने वाले वहां चालकों को काफी परेशानी हुई। इसके लिए दिल्ली पुलिस को कई रास्तों को बंद और डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े।
