Delhi Car Blast: लाल किला विस्फोट का पुलवामा से लिंक...ब्लास्ट वाली कार को लेकर बड़े खुलासे

Delhi Lal Quila Car Blast
X

लाल किला विस्फोट का पुलवामा कनेक्शन।

Delhi Car Blast: लाल किला के पास हुए जोरदार ब्लास्ट का पुलवामा से कनेक्शन सामने आया है। शुरुआती जांच के अनुसार, ब्लास्ट वाली कार को कई बार खरीदा और बेचा गया।

Delhi Lal Quila Car Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को आई20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं। जांच में क्राइम ब्रांच, एफएसएल टीम, एनआईए और एनएसजी समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह आत्मघाती आतंकी हमला है। शुरुआती जांच में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं, जिससे इस धमाके की लिंक पुलवामा से जुड़ने लगी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिस आई20 कार में लाल किला के पास धमाका हुआ, वह हरियाणा की है। इसका कनेक्शन पुलवामा तक है। जानिए कैसे...

पुलवामा कनेक्शन कैसे?

दरअसल, लाल किला के पास जिस हुंडई आई20 कार में धमाका हुआ, उसे कई बार खरीदा और बेचा गया। पुलिस की जांच में कार के मालिक सलमान का नाम आया। उसके पास हरियाणा की नंबर प्लेट 'HR 26 7674' कार थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सलमान ने बताया कि उसने ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को कार बेची थी।

इसके बाद उसे अंबाला में किसी को बेचा गया, जिसे बाद में पुलवामा के तारिक ने खरीदा। इसके चलते दिल्ली ब्लास्ट की घटना को पुलवामा से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने कार के खरीद-फरोख्त की जांच के लिए आरटीओ से संपर्क किया, तो पता चला कि उसे कई बार फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके बेचा गया है। पुलिस कार के असली मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अभी तक पुलिस कार के आखिरी मालिक तारिक तक पहुंची है। जम्मू-कश्मीर पुलिस तारिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उमर मोहम्मद का आया नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हुंडई आई20 कार के आखिरी मालिक तारिक ने उमर मोहम्मद को कार दी थी, जो पेशे से डॉक्टर है। उमर मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़ा है। इस मॉड्यूल के 7 आतंकियों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के पास से लगभग 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था। इस मामले में उमर मोहम्मद का भी नाम सामने आया था।

पुलिस ने बताया था कि वह फरार चल रहा था। पुलवामा के रहने वाले तारिक ने उमर को कार दी थी, जिसमें लाल किले के पास धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि उमर अपने साथियों के पकड़े जाने से घबरा गया था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि पुलवामा निवासी और डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर हुंडई i20 कार चला रहा था, जिसका इस्तेमाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास विस्फोट में किया गया था।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका

सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुंडई आई20 कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। यह गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी और धीरे-धीरे चल रही थी। इस ब्लास्ट में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में यूएपीए के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। इस धमाके के बाद दिल्ली और आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story