Delhi Car Blast: मयूर विहार-सीपी में भी दिखी थी i20 कार... दिल्ली धमाके में अब तक के बड़े अपडेट

दिल्ली कार धमाके में जुड़े बड़े अपडेट।
Delhi Car Blast Case Update: दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाका मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने ब्लास्ट वाली आई20 कार की पूरी मूवमेंट ट्रैक की। इसके लिए बहुत से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पता चला कि संदिग्ध आतंकी उमर कार को लेकर राजधानी में कई जगहों पर गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध उमर मोहम्मद की आई20 कार को दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में भी दोपहर 2:30 बजे के आसपास ट्रैक किया गया था।
इसके अलावा मयूर विहार के इलाके में भी इस कार को देखा गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि संदिग्ध आतंकी उमर मोहम्मद दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों के चक्कर लगा रहा था। माना जा रहा है कि आतंकी हमले के लिए शहर में कई जगहों पर रेकी की जा रही थी। पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अब तक के बड़े अपडेट...
लाल किला ब्लास्ट से जुड़ी अपडेट
- रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली लाल किले का पास हुआ धमाका 'आत्मघाती' हमला नहीं था। संदिग्ध आतंकी उमर ने घबराहट में यह विस्फोट किया।
- विस्फोटक बम पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, इसलिए इसका प्रभाव सीमित रहा।
- बताया जा रहा है कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही कोई छर्रे या प्रक्षेपास्त्र पाए गए। विस्फोट के गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी और आईईडी भारी जनहानि करने के लिए सुसज्जित नहीं था।
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आतंकी दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में हो रही छापेमारी से घबरा गया था। इसके चलते उसने जल्दबाजी में विस्फोट की वारदात को अंजाम दिया।
- धमाके की तीव्रता (इंटेंसिटी) और क्राइम सीन का बारीकी से मुआयना करने के बाद जांच एजेंसियों का शक है कि विस्फोट के लिए हाई ग्रेड मिलिट्री एक्सप्लोसिव का भी इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
- संदिग्ध आतंकी ने आत्मघाती कार बम विस्फोट के सामान्य पैटर्न का पालन नहीं किया। उसने न तो कार को किसी टारगेट से हिट किया और न ही जानबूझकर टक्कर मारी।
- दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके एफएसएल की टीम को घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस मिले हैं। फिलहाल एफएसएल की टीम लैब में सैंपल्स की जांच कर रही है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. शाहीन शाहिद ने कबूल किया है कि वह अपने साथी आतंकी डॉक्टरों के साथ मिलकर देश भर में हमलों की साजिश रच रही थी।
- दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।
- इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।
#WATCH | Delhi: Security Forces personnel continue to be at the spot where a blast occurred in a Hyundai i20 car near the Red Fort on 10th November. Eight people died in the blast.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Latest visuals from the spot this morning. pic.twitter.com/MrFPoQnf5a
10 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट
सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला के पास हुंडई आई20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं। इस जांच में क्राइम ब्रांच, एफएसएल टीम, एनआईए और एनएसजी समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। जांच अधिकारियों को शक है कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
