Delhi Blast: ‘व्हाइट कॉलर' ने ग्लोबल कॉफी चेन को उड़ाने का बनाया था प्लान...लाल किला ब्लास्ट में बड़ा खुलासा

दिल्ली धमाका ‘व्हाइट कॉलर’ मॉड्यूल की साजिश में बड़ा खुलासा।
Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुए आई20 कार धमाके की आतंकी साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता लगा है कि 4 साल से एक्टिव ‘व्हाइट कॉलर टेरर’ मॉड्यूल ने वैश्विक कॉफी चेन के आउटलेट्स पर हमले की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि लाल किला धमाका एक अकेली साजिश नहीं थी, यह 4 साल से सक्रिय मॉड्यूल की सुनियोजित गतिविधि का हिस्सा थी। गिरफ्तार आरोपियों का मॉड्यूल दिल्ली भारत के कई बड़े शहरों में हमले की योजना बनाई थी
कार्रवाई के दौरान गिरफ्चार तीनों डॉक्टरों समेत यह मॉड्यूल पिछले 4 साल से एक्टिव था। संगठन के भीतर अपने एजेंडे को बढ़ावा दे रहा था। जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के मॉड्यूल से जुड़ी जांच के साफ हुआ कि लाल किला धमाका उन योजनाओं का हिस्सा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस को अक्टूबर 2025 में जांच के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की जानकारी और कार्रवाई से नवंबर-दिसंबर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई हमले समय से पहले रोक दिए गए थे।
2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था
जांच एजेंसियों को कार्रवाई के दौरान पता लगा था कि यह मॉड्यूल मेडिकल पेशेवरों और छात्रों मिलकर बना था, जिसे 'व्हाइट-कॉलर टेररिस्ट' का नाम दिया गया था। मॉड्यूल ने फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का इस्तेमाल विस्फोटक इकट्ठा करने और IED बनाने के लिए किया था। यहां से जांच एजेंसियों को करीब 2,900 किलो विस्फोटक मिले थे। बता दें कि पिछले साल 10 नवंबर को लाल किला के पास एक कार में धमाका हो गया था, जिसकी वजह से करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
