Delhi Blast: पुलवामा में सुरक्षा बलों का एक्शन, आतंकी डॉ उमर का घर IED ब्लास्ट से उड़ाया

दिल्ली धमाके के गुनहगार आतंकी डॉ उमर का घर ध्वस्त किया गया।
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली के लाल किले के पास बम धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी डॉक्टर उमर उन नबी के पुलवामा स्थित घर को जमींदोज कर दिया गया है। गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों ने आईईडी से आतंकी उमर के घर को ब्लास्ट करके उड़ा दिया। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों द्वारा नियंत्रित विस्फोट के जरिए इलाके में घेराबंदी करके अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि उमर नबी वही आतंकी है, जिसने 10 नवंबर को लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर कार में धमाका किया था। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस धमाके में आतंकी उमर की मौत हो गई। धमाके वाली कार में पाए गए अवशेषों से उमर की मां का डीएनए मैच किया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने पुष्टि की।
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का सदस्य था उमर
डॉ उमर नबी फरीदाबाद के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का सदस्य था। सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी में उसके साथी आतंकी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की नजरों से बचकर उमर फरीदाबाद से फरार हो गया था। इसके बाद उसने लाल किले के पास धमाके को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमर के परिवार ने बताया कि वह कट्टरपंथी जैसा व्यवहार कर रहा था। कई दिनों तक घर से दूर रहता और फोन भी बंद रखता था। वहीं, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टरों ने बताया कि उमर उन सभी में से सबसे कट्टरपंथी था। वह हमेशा देश में आतंकी हमले करने और पुलिस से बचने को लेकर चर्चा करता था।
Pulwama, J&K: The house of Delhi blast accused Dr. Umar Nabi in Pulwama was demolished in a controlled overnight operation pic.twitter.com/FbgKGCx7N2
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
स्विस ऐप से संपर्क में थे सभी आतंकी
दिल्ली धमाके के मामले की जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट का मुख्य आरोपी, डॉ. उमर मोहम्मद, डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. शाहीन सईद ने दिल्ली समेत 4 शहरों में आतंकी हमले की साजिश रची थी। आतंकियों ने अपनी पूरी प्लानिंग एक एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप के जरिए बनाई। इसी से आतंकियों ने अपने आतंकी मिशन को कोऑर्डिनेट किया।
आतंकी हमले के लिए विस्फोटक का सामान खरीदने के लिए आतंकी डॉक्टरों ने मिलकर 26 लाख से ज्यादा रुपये जुटाए थे। विस्फोटक बनाने के लिए डॉक्टरों ने नूंह, गुरुग्राम के आसपास के इलाकों से 26 क्विंटल एनपीके खाद खरीदी थी। पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में खाद बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट के मामले में जांच एजेंसियों की धरपकड़ जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
