Delhi Blast Live Updates: दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने माना आतंकी हमला, फरीदाबाद में खड़ी मिली दूसरी संदिग्ध रेड कार

Delhi Lal Quila Blast Live Updates
X

दिल्ली धमाके में घायल लोगों से पीएम मोदी ने की मुलाकात।

Delhi Blast Live Updates: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को एक कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, वहीं कई वाहनों का भी नुकसान हुआ। देखें दिल्ली धमाके से जुड़ा हर अपडेट...

Delhi Lal Quila Blast Live Updates: केंद्र सरकार ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को आतंकी हमला घोषित कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस घटना पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए इसे 'राष्ट्र-विरोधी ताकतों का जघन्य कृत्य' बताया। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है और जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इधर, दिल्ली पुलिस ने धमाके में दो कारों की संलिप्तता की आशंका जताई थी। लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (नंबर: DL10-CK-0458) की तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया। अलर्ट के कुछ घंटों बाद ही बुधवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद के एक गांव के पास यह कार बरामद हो गई। कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। FSL और NSG की टीमों ने वाहन की फोरेंसिक जांच की। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार मंगलवार से ही वहां खड़ी थी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार, 10 नवंबर को एक भीषण कार विस्फोट हुआ था। जांच एजेंसियों ने इस हमले की साजिश में शामिल आतंकियों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी डॉक्टरों ने बड़ी खतरनाक साजिश रची थी। उनका प्लान दिल्ली-एनसीआर में 200 बमों से 26/11 जैसे हमले का था। आतंकियों ने 3 शहरों में टारगेट भी चुने थे और जनवरी में लाल किले की रेकी भी की थी। जानकारी मिली है कि लाल किला के पास हुए धमाके में 8 कार पूरी तरह से नष्ट हो गई, वहीं 22 अन्य वाहन जैसे ई रिक्शा, ऑटो और टैक्सी बस आदि को भी काफी नुकसान हुआ।

दिल्ली के लाल किला कार धमाके से जुड़े मामले में पुलिस ने श्रीनगर के एक अन्य डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम तजमुल अहमद मलिक है, जो जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। डॉ. तजमुल मलिक श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में कार्यरत है।

गिरफ्तार किए गए डॉ. तजमुल का नाम फरीदाबाद-दिल्ली मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों के संपर्क में आने के बाद सामने आया है। इसके अलावा विस्फोट के मामले में उमर और तारिक को आई20 कार की सप्लाई करने वाले फरीदाबाद के एक कार डीलर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही वाहन खरीदने में इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

कुलपति ने आरोपों का किया खंडन

विवि में काम कर रहे डॉक्टरों की गिरफ्तारी और संस्था पर लगाए जा रहे आरोपों पर अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. भूपिंदर कौर आनंद ने बयान जारी करके कहा है, '...हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उनका स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं।

कुछ प्लेटफ़ॉर्म आरोप लगा रहे हैं, विवि में ऐसा कोई भी रसायन या सामग्री विश्वविद्यालय परिसर में इस्तेमाल, संग्रहीत नहीं की जा रही है... विश्वविद्यालय संबंधित जांच अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामले में तार्किक, निष्पक्ष और निर्णायक फैसले पर पहुंच सकें।

डॉक्टर शाहीन ने किए खुलासे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. शाहीन शाहिद ने कबूल किया वह अपने साथी आतंकी डॉक्टरों के साथ देश भर में हमले की साजिश में जुटी हुई थी। वह पिछले 2 सालों से विस्फोटक इकट्ठा कर रही थी। इस टेरर मॉड्यूल से शाहीन और उसके साथी जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुडेा हुआ है। इसे फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से ऑपरेट किया जा रहा था।

दिल्ली धमाके से जुड़ी सारी अपडेट पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

Live Updates

  • 12 Nov 2025 10:02 PM

    दिल्ली ब्लास्ट: क्रेन से हटाया गया मलबा

    दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में दर्जनों वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। साथ ही आसपास की कई वस्तुओं को भी भरी क्षति पहुंची थी। जांच प्रकिया पूरी होने के बाद बुधवार शाम को क्रेन से मलबे को हटाया गया। 


  • 12 Nov 2025 9:46 PM

    दिल्ली ब्लास्ट: केंद्र सरकार ने माना आतंकी हमला

    केंद्र सरकार ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को आतंकी हमला घोषित कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस घटना पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए इसे 'राष्ट्र-विरोधी ताकतों का जघन्य कृत्य' बताया। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है और जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


  • 12 Nov 2025 7:33 PM

    10 नवंबर नहीं 6 दिसंबर को होना था धमाका

    दिल्ली में 10 नवंबर को हुए बम धमाकों को लेकर कहा जा रहा है कि ये धमाका जल्दबाजी में हुआ। आरोपियों की योजना थी कि वे 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के आसपास शहर में एक शक्तिशाली विस्फोट करेंगे। उसने इस बारे में अपने साथियों से भी बात की थी।

  • 12 Nov 2025 6:12 PM

    लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बरामद

    फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को बरामद कर लिया है। इसके दिल्ली ब्लास्ट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है। यह कार फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली थी।


  • 12 Nov 2025 6:06 PM

    दिल्ली धमाके में पीएम की बैठक शुरू

    दिल्ली विस्फोट पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक उच्चस्तरीय सुरक्षा निर्णयों के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में शामिल होने पीएम आवास पहुंचे हैं। इस बैठक में दिल्ली की सुरक्षा, विस्फोट के बाद के हालात पर चर्चा हो सकती है।

  • 12 Nov 2025 5:12 PM

    मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल गलत हैं: गिरफ्तार इमाम के भाई

    Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

    नूंह, हरियाणा: अल-फलाह यूनिवर्सिटी मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्तियाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके भाई मोहम्मद शाहबाद ने बताया, 'वह पिछले 20 सालों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी की उस मस्जिद के इमाम हैं। मैंने उनकी शादी से पहले उन्हें वहां रखवाया था। वह और उनका परिवार वहीं रहते हैं। हम अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। उन्होंने फतेहपुर में जमीन ली थी और किराए के कमरे बनवाए थे। उनमें से एक कमरा इस डॉक्टर (मुजम्मिल) ने किराए पर लिया था। हमें नहीं पता कि उन्होंने वह कमरा कब किराए पर लिया था... किरायेदार की रोजमर्रा की गतिविधियों पर कोई नज़र नहीं रखता। हम अपने किरायेदारों से सिर्फ किराया वसूलने जाते हैं... अब मीडिया में खबर आ रही है कि उस किरायेदार के कमरे से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं... मेरे भाई पर लगे आरोप बिल्कुल गलत हैं। मेरे परिवार पर कभी कोई आरोप नहीं लगा... मेरे सभी भाई इमाम हैं...'



  • 12 Nov 2025 4:42 PM

    दिल्ली पुलिस ने दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लिया

    Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

    दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्धों का यह पहला समूह है। सभी संदिग्धों से कई एजेंसियां ​​पूछताछ कर रही हैं।


  • 12 Nov 2025 4:18 PM

    जैश मॉड्यूल मामले में अब तक 22 लोग हिरासत में!

    Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

    फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने और दिल्ली में लाल किला के पास कार विस्फोट के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। जैश मॉड्यूल मामले में अब तक 22 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें 4 डॉक्टर, एक मौलवी और 17 संदिग्ध शामिल हैं। इनमें से 5 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरी घाटी में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 900 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

  • 12 Nov 2025 3:58 PM

    लाजपत राय मार्केट में दुकानें बंद

    Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

    दिल्ली के लाल किला के पास विस्फोट के दो दिन बाद भी लाजपत राय मार्केट में दुकानें बंद दिखाई दे रही हैं। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की जांच जारी है।


  • 12 Nov 2025 3:28 PM

    लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को खोज रही पुलिस

    Delhi Lal Quila Blast Live Updates:

    दिल्ली पुलिस ने शहर भर में एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (DL10CK0458) के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसका संबंध संदिग्धों से है, जिनके पास एक i20 भी है। पुलिस की पांच टीमें गाड़ी की तलाश में लगी हैं, और दिल्ली के सभी पुलिस थानों, चौकियों और सीमा चौकियों पर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story