Terror Module: व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पर खुलासा, सीरिया-अफगानिस्तान ग्रुप्स में एंट्री चाहते थे आतंकी डॉक्टर

Delhi News Hindi
X

सीरिया-अफगानिस्तान आतंकी समूह में शामिल होना चाहते थे आतंकी डॉक्टर। 

Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर सीरिया-अफगानिस्तान आतंकी समूह में शामिल होना चाहते थे।

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला के पास ब्लास्ट मामले की जांच लगातार की जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में जांच एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में शामिल आतंकी डॉक्टर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ-साथ सीरिया और अफगानिस्तान के आतंकी ग्रुप में भी शामिल होना चाहते थे।

जांच एजेंसियों ने कार्रवाई के दौरान पाया था कि डॉक्टर मुजम्मिल गनई, डॉक्टर अदील राठेर, डॉक्टर मुजफ्फर राठेर और डॉक्टर उमर उन नबी को सबसे पहले टेलीग्राम के एक ग्रुप में शामिल किया गया था। इस ग्रुप के माध्यम से सभी का ब्रेनवॉश किया गया था। डॉक्टरों ने आतंकी संगठनों को बताया था कि वे सीरिया या अफगानिस्तान जाकर सक्रिय आतंकी संगठनों जैसे ISIS या दूसेर गुटों में शामिल होना चाहते हैं।

लेकिन इस पूरे नेटवर्क को चलाने वाले उकासा, फैजान और हाशमी ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा था कि वे भारत के भीतर रहकर धमाकों को अंजाम देना चाहते थे। उकासा, फैजान और हाशमी तीनों जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़ें हुए हैं, जो भारत में आतंकी गतिविधियों को डिजिटल माध्यम से कंट्रोल करते थे।

फरीदाबाद से मिला था विस्फोटक

पूरे मामले की शुरुआत फरीदाबाद से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हेने बाद हुई। जिसके बाद व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के बड़े चेहरों का खुलासा होता गया। जिसमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर भी शामिल पाए गए थे। जांच में सामने आया कि आतंकी संगठन कट्टर विचारों वाले युवाओं को खोजकर उन्हें टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स में शामिल करते हैं।

ग्रुप में उन्हें धार्मिक कट्टरता और हिंसक विचारों से प्रभावित किया जाता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि भर्ती किए गए लोगों को वर्चुअल ट्रेनिंग दी जाती थी। यूट्यूब पर विस्फोटक तैयार करने वाली वीडियो के माध्यम से आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को तैयार किया जाता था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story