Video वायरल: चाकूबारी की एक और घटना से दहली दिल्ली, 7-8 बदमाशों ने किया हमला

Delhi Crime
X

दिल्ली क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ बदमाशों ने एक दुकानदार और वहां खड़े एक ग्राहक पर हमला कर दिया। इसके बाद चाकू लहराते हुए वहां से चले गए। इसको लेकर आप ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

Delhi Crime: दिल्ली में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार बदमाश लूटपाट के लिए, कई बार डराने-धमकाने के लिए तो कई बार किसी को जान से मारने के लिए चाकूबारी करते हैं। इसको लेकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कई बार सवाल उठते हैं। बीती रात 7-8 चाकूबाज बदमाशों ने एक दुकानदार और वहां मौजूद एक ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पीड़ित बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर की है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये वीडियो मंगोलपुरी का है। ये वीडियो बीजेपी के कंट्रोल वाली कानून व्यवस्था की सच्चाई दिखा रहा है। कैप्शन में आगे लिखा कि वीडियो में 7-8 चाकूबाज दिख रहे हैं, जिन्होंने सरेआम दुकानदार और ग्राहक को घायल कर दिया। फिर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर ही चाकू लहराया। ऐसा लग रहा था कि मानो जश्न मनाने लगे हों।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के चाकू से दो लोगों पर हमला कर देते हैं। इसके बाद वहीं पर चाकू लहराते हुए घूमने लगते हैं। इस दौरान एक घायल अपना सिर पकड़े हुए दुकान के अंदर घुस जाता है। वहीं दूसरा घायल व्यक्ति भी अंदर की तरफ भागता है और वहीं पर गिर जाता है। इसी दौरान वहां खड़ा एक युवक एक महिला का दुपट्टा लेकर उसके जख्मों पर बांधती है। इसी दौरान बदमाशों में से एक युवक जाते-जाते वहां पड़े घायल युवक को लातों से मारता है।

इस मामलें में दुकान पर दूध लेने के लिए गए ग्राहक की पत्नी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनका पति दुकान पर दूध खरीदने के लिए गया था। वहीं उस पर हमला कर दिया गया। उनकी पहले से किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 12 लड़के शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story