Video वायरल: चाकूबारी की एक और घटना से दहली दिल्ली, 7-8 बदमाशों ने किया हमला

दिल्ली क्राइम
Delhi Crime: दिल्ली में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार बदमाश लूटपाट के लिए, कई बार डराने-धमकाने के लिए तो कई बार किसी को जान से मारने के लिए चाकूबारी करते हैं। इसको लेकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कई बार सवाल उठते हैं। बीती रात 7-8 चाकूबाज बदमाशों ने एक दुकानदार और वहां मौजूद एक ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पीड़ित बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर की है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये वीडियो मंगोलपुरी का है। ये वीडियो बीजेपी के कंट्रोल वाली कानून व्यवस्था की सच्चाई दिखा रहा है। कैप्शन में आगे लिखा कि वीडियो में 7-8 चाकूबाज दिख रहे हैं, जिन्होंने सरेआम दुकानदार और ग्राहक को घायल कर दिया। फिर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर ही चाकू लहराया। ऐसा लग रहा था कि मानो जश्न मनाने लगे हों।
दिल्ली में चाकूबाज़ों का आतंक 🚨
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 13, 2025
मंगोलपुरी का ये CCTV विडिओ दिल्ली में भाजपा के कंट्रोल वाली कानून व्यवस्था की सच्चाई दिखा रहा।
7-8 चाकूबाज़ों ने सरेआम दुकानदार और ग्राहक को घायल कर दिया और फिर किसी फिल्म की तरह सड़क पर ही चाकू लहरा कर मानो जश्न मनाने लगे! pic.twitter.com/j1jQ6P5e0F
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के चाकू से दो लोगों पर हमला कर देते हैं। इसके बाद वहीं पर चाकू लहराते हुए घूमने लगते हैं। इस दौरान एक घायल अपना सिर पकड़े हुए दुकान के अंदर घुस जाता है। वहीं दूसरा घायल व्यक्ति भी अंदर की तरफ भागता है और वहीं पर गिर जाता है। इसी दौरान वहां खड़ा एक युवक एक महिला का दुपट्टा लेकर उसके जख्मों पर बांधती है। इसी दौरान बदमाशों में से एक युवक जाते-जाते वहां पड़े घायल युवक को लातों से मारता है।
Mangolpuri, Delhi: A stabbing incident occurred in Mangolpuri last night when armed assailants attacked two men
— IANS (@ians_india) September 13, 2025
An injured victim’s wife says, “He had gone to the shop to buy milk, and that’s where he was attacked. At least 12 boys were involved. There was no prior dispute or… pic.twitter.com/JCgt4mIAV4
इस मामलें में दुकान पर दूध लेने के लिए गए ग्राहक की पत्नी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनका पति दुकान पर दूध खरीदने के लिए गया था। वहीं उस पर हमला कर दिया गया। उनकी पहले से किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 12 लड़के शामिल थे।
