Delhi Rain: बिजली के खंबे से चिपका मकैनिक का हाथ, करंट लगने से हुई मौत

mechanic died contact electric pole
X

बिजली के खंबे से चिपककर मकैनिक की मौत।

Delhi Rain: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक मकैनिक की करंट लगने से मौत हो गई। सड़क पर बने खंबे में काफी समय से करंट आ रहा था। सड़क पर फिसलने से उसका हाथ खंबे में टकरा गया था।

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। इसके कारण अकसर लोग फिसल जाते हैं। इसी तरह पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बारिश के कारण जलभराव हो गया और सड़क के किनारों पर कीचड़ हो गया। इस जगह के पास से एक युवक गुजर रहा था, जो पेशे से एक मकैनिक था। वो उस कीचड़ में फिसल गया और खंबे में उसका हाथ टकरा गया। खंबे में करेंट आ रहा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात लगभग 9.40 बजे सूचना मिली कि 40 वर्षीय युवक पवन बारिश से गीली सड़क पर फिसल गया। उसका हाथ पास में एक बिजली के खंभे पर लग गया। खंभे में करंट आ रहा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

इस बारे में एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने ही बताया कि केसर टी-पॉइंट के पास करंट लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पता चला कि पवन यादव सड़क से गुजर रहा था। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भरा हुआ है। इस कीचड़ के एक हिस्से में उसका पैर पड़ गया और वो फिसल गया। फिसलने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान उसका हाथ एक बिजली के खंभे से टकराकर चिपक गया।

पवन यादव को आनन-फानन में एबीजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही पीड़ित के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। बता दें कि पवन यादव बसईदारापुर में अपने परिवार के साथ रहता था। वो दोपहिए वाहनों की मरम्मत का काम किया करता था।

वहीं इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस खंबे में पहले से करंट आ रहा था। आसपास के लोग इस खंबे के पास नहीं जाते थे। खुले तारों की कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अधिकारी इस बात पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story