Report: दिल्ली का खान मार्केट देश का सबसे महंगा हाई स्ट्रीट, कितना है सालाना किराया?

दिल्ली का खान मार्केट देश का सबसे महंगा हाई स्ट्रीट लोकेशन।
Delhi Khan Market: राजधानी दिल्ली में कई पॉश एरिया हैं, जो देश के सबसे महंगे इलाकों में आते हैं। हालांकि अगर भारत के सबसे महंगे इलाकों की बात करें, तो उसमें दिल्ली के खान मार्केट का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं, दुनिया के सबसे महंगे हाई-स्ट्रीट रिटेल लोकेशनों की लिस्ट में खान मार्केट 24वें नंबर पर आता है। साल 2025 में खान मार्केट इस ग्लोबल रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गया है।
2024 में यह दुनिया के सबसे महंगे रिटेल स्थानों की लिस्ट में 23वें नंबर पर था। हालांकि फिर भी यह भारत की सबसे महंगी हाई-स्ट्रीट रिटेल लोकेशन बनी हुई है। जानिए खान मार्केट में कितना किराया लगता है...
खान मार्केट में कितना है किराया?
भारत के सबसे महंगे इलाकों में खान मार्केट का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर सालाना किराया 223 अमेरिकी डॉलर (19500 रुपये) प्रति स्क्वायर फुट है। इसमें सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त देखी गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि माइक्रो लेवल पर लेन-देन में थोड़ा अंतर हो सकता है। खान मार्केट के कुछ मुख्य इलाकों में किराया रेट 2,200 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति माह से भी ज्यादा होते हैं। हालांकि ये किराया स्टोर की सही लोकेशन, सामने का हिस्सा समेत अन्य कई मानकों पर निर्भर करता है।
दुनिया के सबसे महंगे इलाकों की लिस्ट जारी
ग्लोबल रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने अपनी प्रमुख रिटेल रिपोर्ट 'मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2025' जारी की है। इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे महंगे इलाकों की लिस्ट दी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट दुनिया का सबसे महंगा रिटेल इलाका बन गया है। यहां पर सालाना किराया 2,231 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है।
वहीं, इटली के मिलान में वाया मोंटे नेपोलियन ने अपना पहला स्थान खो दिया है। अब वह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलाका बना गया है, जहां पर सालाना किराया 2,179 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है। न्यूयॉर्क का प्रतिष्ठित अपर फिफ्थ एवेन्यू 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना किराये के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा हांगकांग का चिम सा चुई चौथे स्थान पर, पेरिस का शॉंप्स-एलिजे पांचवें और टोक्यो का गिंजा छठे स्थान पर हैं।
दिल्ली के ये मार्केट कर रहे आकर्षित
कुशमैन एंड वेकफील्ड के मुंबई एवं न्यू बिजनेस के कार्यकारी प्रबंध निदेशक गौतम सराफ ने कहा कि भारत के हाई स्ट्रीट असाधारण लचीलापन और बढ़ती वैश्विक प्रमुखता प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खान मार्केट, कनॉट प्लेस और गैलेरिया मार्केट जैसे प्रीमियम स्थल बढ़ती समृद्धि और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं के कारण इंटरनेशनल और घरेलू ब्रांडों को आकर्षित कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में किराये में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में किराये में 14 फीसदी और मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
