Delhi Murder Case: दिल्ली में पुजारी ने तकिए से घोंटा पत्नी का दम, वहीं सो रही थी 11 साल की बेटी

Delhi Police Arrested Murderer
X

दिल्ली पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को किया गिरफ्तार।

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात ये है कि उसी कमरे में आरोपी की 11 साल की बेटी भी सो रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर घर पर ही पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी के मुंह पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जानकारी दी कि केशवपुरम इलाके के दिनेश शर्मा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सुष्मा शर्मा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस को फोन कर बताया कि सुष्मा ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि 40 वर्षीय एक महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था। उसी कमरे में कपल की बेटी बिस्तर पर सो रही थी। पुलिस ने महिला की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेज दिया।

पूछताछ करने पर आदमी ने बताया कि वो एक मंदिर में पुजारी के रूप में काम करता है। उसने पुलिस के सामने ये भी कबूल किया कि उसने तकिए से मुंह दबाकर अपनी पत्नी सुष्मा की हत्या कर दी। वहीं आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ और इसी कारण आरोपी ने पत्नी की हत्या की।

वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि सुष्मा की हत्या रात लगभग 12-1 बजे हुई, लेकिन उन्हें शनिवार सुबह 6 बजे सूचना दी गई। वहीं उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि आरोपी का किसी और महिला के साथ अफेयर था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या की। सुष्मा इस बात की शिकायत अपने मायके में कई बार कर चुकी थी। इसके लिए सुष्मा के घरवालों ने उसके पति से बात कर उसे समझाया भी था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story