Kanjhawala Murder: दिल्ली के कंझावला में 400 रुपये के लिए मजदूर की हत्या...9 साल बाद आरोपी आगरा से गिरफ्तार
दिल्ली के कंझावला मे मजदूर की हत्या में आरोपी गिरफ्तार।
Kanjhawala Murder Case: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पिछले 9 साल से फरार चल रहे मोविन खान को एक मजदूर की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोविन खान पर आरोप है कि उसने साल 2017 में अपने साथी मजदूर की 400 रुपए और मोबाइल के लिए हुए विवाद में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलसि ने आरोपी मोविन खान को अब आगरा से गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जनवरी 2017 की सुबह दिल्ली के सवदा गांव के खेत में मलखान नाम के शख्स का शव मिला था। मलखान का गला कटा हुआ पाया गया था, जिससे हत्या की पुष्टि हो गई थी। इस मामले को लेकर कंझावला थाने में केस दर्ज किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोविन खान पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छिपता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ PO चार्जशीट दाखिल की थी।
परिवार को नहीं बताया सही लोकेशन
क्राइम ब्रांच टीम ने पिछले 5 महीनों तक आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की। ठोस सूचना मिलने के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोविन खान पेशे से मजदूर है, जब वह फरार चल रहा था उस दौरान वह अपने परिवार से संपर्क में रहा।
पूछताछ में उसने बताया कि वह परिवार को सही लोकेशन नहीं बताता था, ताकि पुलिस उस तक पहुंच ना सकें। 31 दिसंबर 2016 की रात मोविन खान ने काम करने के दौरान अपने साथी मलखान की बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों के बीच 400 रुपये और एक मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
