Delhi Suicide Case: 'परिवार पिछले 15 साल से...,' दिल्ली के कालकाजी ट्रिपल सुसाइड केस में खुलासा

दिल्ली ट्रिपल आत्महत्या मामला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Kalkaji Triple Suicide Case: दिल्ली के कालकाजी में 12 दिसंबर शुक्रवार को मां समेत 2 बेटों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच में परिवार से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां सामने आई हैं। जांच में सामने आया है कि मृतक परिवार ने करीब 50 लोगों से उधार लिया हुआ था और परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था।
आर्थिक तंगी के कारण उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया था, जिसकी वजह से परिवार डिप्रेशन में चला गया था। बता दें कि शुक्रवार को 32 वर्षीय अनुराधा कपूर अपने 2 बेटों 32 साल के आशिष कपूर और 27 वर्षीय चैतन्य कपूर के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, सभी के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले थे।
मृतकों के रिश्तेदार ने क्या बताया ?
मृतका के रिश्तेदार समीर ने पुलिस को बताया कि पहले परिवार लाजपत नगर के पास नेहरू नगर इलाके में रहता था। उस दौरान अनुराधा के पति संजीव कपूर प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। 15 साल पहले संजीव अचानक परिवार को लेकर कहीं चले गए थे, जिसके बाद किसी भी रिश्तेदार से उनका संपर्क नहीं हो सका। रिश्तेदारों का कहना है कि परिवार के साथ क्या हुआ था, वे किन हालातों से गुजर रहे थे, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।
समीर ने बताया कि वह टीवी पर इस मामले से जुड़ी न्यूज देख ही रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हे कॉल कर दिया। पुलिस ने समीर से कहा कि उनका फोन नंबर उन्हें अनुराधा के मोबाइल से मिला है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से न मृतक परिवार ने उन्हें कभी फोन किया और न ही मिलने की कोशिश की।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आर्थिक स्थिति और मानसिक तनाव जैसे पहलुओं की भी जांच की जा रही है। वहीं मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतक परिवार जिस मकान में रहता था, उस मकान का मालिक मुंबई में रहता है। मकान मालिक वकील को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
