Delhi Suicide: डिप्रेशन के चलते बुजुर्ग ने 3 मंजिल से लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

डिप्रेशन के चलते बुजुर्ग ने 3 मंजिल से लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली के कालकाजी इलाके में सुबह बुधवार को एक बुजुर्ग ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Delhi Suicide: दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालकाजी इलाके में एक बुजुर्ग ने तीसरी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ

दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार एक बुजुर्ग ने इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान अभिजीत गुप्ता (69) के तौर पर की है। वहीं, जांच के दौरान परिजनों के साथ बिल्डिंग के स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की।

पुलिस मामले की कर रही जांच

पुलिस जांच के मुताबिक उनको घटनास्थल से कोई सुराग या सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिजीत गुप्ता काफी लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने मौत की वजह डिप्रेशन मानकर कालकाजी थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिजीत गुप्ता अपनी बहन के साथ सीआर पार्क पॉकेट 40 में रहते थे, जिनकी अब मौत हो चुकी है। इस बारे में पुलिस तो सुबह 6 बजे जानकारी मिली। कॉल में बताया गया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story