Delhi Building Collapsed: दिल्ली के ज्वाला नगर में 4 मंजिला मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से 5 घायल

दिल्ली के ज्वाला नगर में 4 मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा।
Delhi Building Collapsed: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर में एक 4 मंजिला इमारत पर नवनिर्मित ढांचे की छत गिर गई। इसके कारण कई लोग छत के मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे में दबे 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:50 बजे घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत 5 फायर टेंडर की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि 4 मंजिला मकान पर बनी नई छत अचानक ढह गई, जिससे 5 लोग मलबे में दबने से घायल हो गए।
घायलों को भर्ती कराया गया
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें बचाव दल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।
VIDEO | Five persons were injured after the fifth floor of a building collapsed in northeast Delhi's Jwala Nagar earlier today. Five fire tenders were rushed to the spot after a call regarding the collapse was received at 9.50 am. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/klVTQY1hoc
ग्रेटर नोएडा में ढहा था मकान
इससे पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत ढहने की घटना सामने आई थी। ग्रेटर नोएडा के नगला हुकम गांव में एक निर्माणाधीन मकान ढह गया था, जिससे कई लोग मलबे में दब गए थे। मौके पर पहुंची बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
